• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus Live Updates : 19 may
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 मई 2021 (11:52 IST)

CoronaVirus Live Updates : भाजपा विधायक गौतमलाल का निधन, कोरोना संक्रमित थे

CoronaVirus Live Updates : भाजपा विधायक गौतमलाल का निधन, कोरोना संक्रमित थे - CoronaVirus Live Updates : 19 may
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के नए मामले तेजी से कम हो रहे हैं, एक्टिव मरीजों की संख्या भी तेजी से कम हो रही है। हालांकि इस महामारी से मरने वालों की संख्‍या अभी भी तेजी से बढ़ रही है। कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी... 


11:51 AM, 19th May
-राजस्थान में भाजपा के विधायक गौतम लाल मीणा का बुधवार की सुबह निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे।
-मीणा (56) का उदयपुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां बुधवार की सुबह उनका निधन हो गया। वे धरियावद विधानसभा सीट (प्रतापगढ़ जिला) से भाजपा के विधायक थे।
-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां व अन्य नेताओं ने विधायक मीणा के निधन पर शोक जताया है।

10:11 AM, 19th May
-अमेरिका में उपलब्ध कोविड-19 के टीके भारत में मिले कोरोना वायरस के घातक स्वरूप के खिलाफ प्रभावी हैं। अमेरिका के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
-पिछले साल पहली बार भारत में पहचाने गए वायरस के बी.1.617 प्रकार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैश्विक स्तर पर चिंतित करने वाला स्वरूप बताया है।
-अमेरिका के राष्ट्रीय एलर्जी एवं संक्रामक रोग संस्थान (एनआईएआईडी) के निदेशक एवं राष्ट्रपति के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ एंथनी फाउची ने कहा, '617 एंटीबॉडी के प्रति मामूली निष्प्रभावीकरण प्रतिरोध दर्शाता है कि मौजूदा टीके जो हम सब इस्तेमाल कर रहे हैं जिनके बारे में हम बात कर रहे हैं वे कुछ हद तक या संभवत: काफी हद तक सुरक्षा प्रदान करने वाले हैं।'

10:05 AM, 19th May
-महामारी की वजह से बीते दिन रिकॉर्ड 4,525 लोगों की  मौत। यह देश में कोरोना से एक दिन में हुई मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले सोमवार को 4,334 मौतें हुई थीं।
-बीते दिन कोरोना के 2 लाख 67 हजार 44 नए केस सामने आए। वहीं, 3 लाख 89 हजार 851 लोग ठीक भी हुए।

10:05 AM, 19th May
-अमेरिका के एक सांसद ने कोविड-19 संकट से निपटने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना की और विश्वास जताया कि भारतीय इस चुनौती से पार पा लेंगे।
-सांसद जो विल्सन ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच एक विशेष साझेदारी है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी से निपटने के लिए आवश्यक उपकरणों की भारत को आपूर्ति करने के कांग्रेस के प्रयासों का समर्थन करके वह कृतज्ञ महसूस कर रहे हैं। 

09:57 AM, 19th May
-पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोविड-19 के 19,428 नए मामले सामने आए तथा इस दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 145 और मरीजों की मौत हो गई।
-पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है और चिकित्सकों की सलाह पर घर में ही पृथक रह रहे हैं।
-स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि 77 वर्षीय भट्टाचार्य की पत्नी मीरा भी संक्रमित हैं और उन्हें मंगलवार शाम शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
-बुद्धदेव भट्टाचार्य, उनकी पत्नी और उनके तीमारदार के नमूने लिए गए थे और वे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
ये भी पढ़ें
'Covaxine' के बच्चों पर ट्रॉयल को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का केंद्र से जवाब तलब