शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 74920 people dies due to corona in May
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 मई 2021 (13:10 IST)

Data Story : भारी पड़ा मई, 24 घंटों में 4529 की मौत, 19 दिन में गई 74,920 की जान

Data Story : भारी पड़ा मई, 24 घंटों में 4529 की मौत, 19 दिन में गई 74,920 की जान - 74920 people dies due to corona in May
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायस का कहर अब तेजी से घटता दिखाई दे रहा है। लगातार तीसरे दिन 3 लाख से कम मामले दर्ज किए गए। रिकवर हुए मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। हालांकि बढ़ती मृतकों की संख्‍या ने सभी को हैरान कर दिया है। पिछले 24 घंटों में इस महामारी ने 4529 की जान ले ली। यह एक दिन में कोरोना से मौतों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। मई में अब तक कोरोना से 74,920 लोग मारे जा चुके हैं।   
7 मई को पहली बार देश में मृतकों की संख्या 1 दिन में 4000 के पार पहुंच गई। 12 मई को कोरोना की वजह से रिकॉर्ड 4205 लोग काल के गाल में समा गए। इसके बाद से मृतकों की संख्या कुछ कमी दिखाई दी। 18 मई को एक बार फिर 4329 लोग मारे गए और 19 मई को 4529 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए।

देश में संक्रमण से अभी तक कुल 2,83,248 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 83,777, कर्नाटक के 22,838 , दिल्ली के 22,111, तमिलनाडु के 18,369, उत्तर प्रदेश के 18,072, पश्चिम बंगाल के 13,576 , पंजाब के 12,317 और छत्तीसगढ़ के 12,036 लोग थे।
 
हालांकि राहत की बात यह है कि देश में नए कोरोना मरीजों की संख्या भी तेजी से कम हो रही है। 9 मई को देश में 4.03 लाख नए कोरोना मरीज मिले थे इसके बाद से देश में नए कोरोना मरीजों की संख्या में काफी तेजी से घटने लगी। 16 मई के बाद रोज 3 लाख से भी कम नए कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं।
 
एक्टिव मरीजों की संख्या में भी काफी गिरावट आई है। 10 मई को देश में 37 लाख 45 हजार 237 एक्टिव मरीज थे जो 19 मई तक घटकर 32 लाख 26 हजार 719 रह गए। इस तरह मात्र 9 दिन में करीब 5.20 लाख मरीज रिकवर हुए हैं। 
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में कोविड-19 के 2,67,334 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,54,96,330 हो गई।
 
आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है और अभी देश में 32,26,719 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 12.66 प्रतिशत है। अभी तक कुल 2,19,86,363 लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 86.23 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.11 प्रतिशत है।