शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. यूपी सरकार में मंत्री विजय कश्यप का कोरोनावायरस से निधन, मोदी ने जताया दु:ख
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 मई 2021 (01:03 IST)

यूपी सरकार में मंत्री विजय कश्यप का कोरोनावायरस से निधन, मोदी ने जताया दु:ख

Vijay Kashyap | यूपी सरकार में मंत्री विजय कश्यप का कोरोनावायरस से निधन, मोदी ने जताया दु:ख
नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश सरकार में मंत्री तथा भाजपा विधायक विजय कश्यप का मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से गुड़गांव के एक अस्पताल में निधन हो गया। मुजफ्फरनगर के चरथावल विधानसभा सीट से विधायक कश्यप ने गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा नेता के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वे लोकहित के कार्यों के लिए समर्पित थे। मोदी ने ट्वीट किया कि भाजपा नेता और उत्तरप्रदेश सरकार में मंत्री विजय कश्यपजी के निधन से अत्यंत दु:ख हुआ है। वे जमीन से जुड़े नेता थे और सदा जनहित के कार्यों में समर्पित रहे। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति!। (भाषा)