मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus India Update
Written By
Last Modified: रविवार, 4 अक्टूबर 2020 (10:09 IST)

राहतभरी खबर, देश में कोरोनावायरस के 75,829 नए मामले, 55 लाख से ज्यादा स्वस्थ

राहतभरी खबर, देश में कोरोनावायरस के 75,829 नए मामले, 55 लाख से ज्यादा स्वस्थ - CoronaVirus India Update
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है वही पिछले 11 दिनों से एक्टिव केसेस भी 10 लाख से कम है। रविवार को 75,829 नए मामले सामने आए वहीं 82,260 लोगों ने कोरोना को मात दी। 
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 55 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हो चुके है और इसके साथ ही देश में संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 83.84 प्रतिशत हो गई है।
 
देश में संक्रमण के 75,829 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 65,49,374 हो चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 940 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,01,782 हो गई।
 
आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 55,09,966  लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, देश में अभी 9,37,625  मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 14.60 प्रतिशत है।
 
भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितम्बर को 40 लाख के पार, 16 सितम्बर को 50 लाख के पार और 28 सितम्बर को 60 लाख के पार चले गए थे।
 
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 4 अक्टूबर तक कुल 7,89,92,534 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से  11,42,131 नमूनों की जांच शनिवार को की गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोच्चि में बड़ा हादसा, ग्लाइडर दुर्घटना में 2 नौसैनिकों की मौत