1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Vaccination figure in Madhya Pradesh crosses 8 crores
Written By
पुनः संशोधित: शनिवार, 20 नवंबर 2021 (22:10 IST)

मध्यप्रदेश में Corona Vaccination का आंकड़ा 8 करोड़ के पार

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोनावायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए चलाए जा रहे अभियान में नागरिकों का पूरा सहयोग मिल रहा है। आज प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीन लगाने का आंकड़ा 8 करोड़ के पार पहुंच गया है।

आधिकारिक जानकारी में चौहान ने कहा कि हम शीघ्र ही आगामी माह में लक्षित समूह को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का काम पूरा कर लेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों में कोरोना के प्रति सजगता का भाव पैदा करने में जनभागीदारी मॉडल से प्रतिदिन सफलता प्राप्त हो रही है।

प्रदेश में 20 नवंबर तक 8 करोड़ 37 हजार 319 पात्र नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी है। इसमें से 5 करोड़ 6 लाख 9 हजार 455 को वैक्सीन की प्रथम डोज और 2 करोड़ 94 लाख 27 हजार 864 नागरिकों को दोनों डोज लग चुकी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने यह तय किया है कि दिसंबर माह के अंत तक प्रदेश के सभी पात्र नागरिकों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाकर सुरक्षा कवच प्रदान किया जाए। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रदेश में टीकाकरण महाअभियान की श्रृंखला चलाई जा रही है। इसमें सभी विभाग सहयोगी की भूमिका में हैं।

साथ ही क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी, सामाजिक संस्थाएं, कोरोना वॉलेंटियर्स, धर्मगुरु, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी सक्रिय भूमिका में हैं। चौहान ने कहा कि प्रदेशवासियों को कोरोना से बचाने के लिए शत-प्रतिशत पात्र आबादी को दिसंबर माह तक वैक्सीन की दोनों डोज लगाना हमारा मुख्य लक्ष्य है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
नौकरी बदलने पर PF ट्रांसफर करने की परेशानी से मिलेगी मुक्ति, EPFO बोर्ड का बड़ा फैसला