शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. More than 6000 cases of corona in Kerala, 32 patients died
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 नवंबर 2021 (21:12 IST)

केरल में Corona के 6000 से ज्यादा केस, 32 मरीजों की मौत

केरल में Corona के 6000 से ज्यादा केस, 32 मरीजों की मौत - More than 6000 cases of corona in Kerala, 32 patients died
तिरुवनंतपुरम/अमरावती। केरल में शनिवार को कोविड-19 के 6,075 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50,95,924 हो गई है। वहीं, संक्रमण से 32 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 37,299 हो गई।
 
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 14 जिलों में से तिरुवनंतपुरम में सर्वाधिक 949 नए मामले सामने आए। इसके बाद एर्णाकुलम में 835 जबकि कोल्लम में कोरोना वायरस संक्रमण के 772 नये मामले दर्ज किए गए।
 
विज्ञप्ति के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 6,061 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 49,96,878 हो गई है। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 61,114 हो गई है, जिनमें से केवल 6.8 प्रतिशत मरीज ही विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।
 
विज्ञप्ति में कहा गया है कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 60,437 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। राज्य में कुल 1,92,854 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 5,162 लोग विभिन्न अस्पतालों में बने पृथक-वास में भर्ती हैं।
 
आंध्रप्रदेश में 164 नए मामले : आंध्रप्रदेश में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 164 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 20,71,070 हो गई।
 
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार एक दिन में 196 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 20,54,252 हो गई। इसके अलावा एक और रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 14,426 तक पहुंच गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,392 है।
ये भी पढ़ें
रूस में लगातार दूसरे दिन Corona से 1200 से ज्यादा की मौत