आंध्रप्रदेश में बाढ़-बारिश से हालात भयावह, 20 की मौत, 30 लापता
आंध्रप्रदेश में बारिश से हालात अभी भी भयावह बने हुए हैं। बाढ़-बारिश में मरने वालों की संख्या 20 तक पहुंच चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक बाढ़-बारिश में 30 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं।
अनंतपुर जिले के कादिरी शहर में ओल्ड चेयरमैन स्ट्रीट के पास शनिवार सुबह एक घर ढह गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। इसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं जबकि अन्य नौ लोगों को बचाया गया है। हाल ही में घर की पहली मंजिल बनाई गई थी।
भारी बारिश के कारण इसके ढहने से चार लोगों की मौत हो गई। राजमपेट संभाग के नंदुलुरु गांव में कल बाढ़ के पानी में एक बस कंडक्टर और दो यात्रियों समेत 12 लोग बह गए।
इस बीच कडपा शहर के अधिकांश इलाके जहां 19 नवंबर को बाढ़ आई थी घुटने तक गहरे पानी में डूबे हुए हैं। बुग्गावंका बाढ़ के पानी में कई आवासीय इलाके जलमग्न हो गए हैं। मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने बाढ़ से प्रभावित इलाके कडपा, नेलौर तथा अनंतपुर जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया है।