मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Woman who took both doses of vaccine dies of corona in Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 नवंबर 2021 (17:04 IST)

मध्य प्रदेश में टीके की दोनों खुराक ले चुकी महिला की कोरोना से मौत, एक सप्ताह में दूसरा मामला

मध्य प्रदेश में टीके की दोनों खुराक ले चुकी महिला की कोरोना से मौत, एक सप्ताह में दूसरा मामला - Woman who took both doses of vaccine dies of corona in Madhya Pradesh
भोपाल। भोपाल में कोरोनावायरस (Coronavirus) रोधी टीके की दोनों खुराक लेने वाली 54 वर्षीय महिला की कोविड-19 से मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि मध्य प्रदेश में एक सप्ताह के अंदर यह दूसरा मामला है जब पूरा टीकाकरण करवाने के बाद भी किसी की कोविड-19 से मृत्यु हो गई।

भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. प्रभाकर तिवारी ने शनिवार को कहा कि यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में संक्रमण के कारण एक महिला की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि महिला कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुकी थी।

इस मामले में एम्स की जनसंपर्क शाखा से फोन पर कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। मृतक महिला के एक संबंधी और भोपाल के एक प्रसिद्ध डॉक्टर ने बताया कि रोगी को 15 नवंबर को कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद एम्स, भोपाल में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने कहा, महिला की आयु 54 साल थी और गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात लगभग 12.30 बजे एम्स भोपाल में उनकी मृत्यु हो गई। वह पूरी तरह से स्वस्थ थीं और उन्हें और कोई बीमारी नहीं थी। उन्हें केवल रक्तचाप की हल्की सी समस्या थी जो कि सामान्य है। मृतक महिला के पति मध्य प्रदेश सरकार में डॉक्टर हैं।

इससे पहले रविवार रात को प्रदेश के इंदौर शहर में 69 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु कोविड-19 से हुई थी। उनका भी पूरा टीकाकरण हो चुका था। शुक्रवार शाम तक मध्य प्रदेश में 7,92,999 कोरोना वायरस संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से अब तक 10,525 की मृत्यु हो चुकी है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
उत्तरी-पूर्वी मानसून : तमिलनाडु में सामान्य से 68 फीसदी ज्यादा बारिश, 24 घंटे में 3 लोगों की मौत