मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Fear of fourth wave of Corona, nationwide lockdown will be imposed in Austria
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 नवंबर 2021 (22:46 IST)

Corona की चौथी लहर का डर, ऑस्ट्रिया में लगेगा राष्ट्रव्यापी Lockdown

Corona की चौथी लहर का डर, ऑस्ट्रिया में लगेगा राष्ट्रव्यापी Lockdown - Fear of fourth wave of Corona, nationwide lockdown will be imposed in Austria
बर्लिन। ऑस्ट्रिया के चांसलर एलेक्जेंडर शालेनबर्ग ने शुक्रवार को कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) की चौथी लहर पर काबू पाने के लिए देश में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) लगाया जाएगा।
 
शालेनबर्ग ने कहा कि लॉकडाउन सोमवार से आरंभ होगा और दस दिन के लिए प्रभावी रहेगा। इसमें छात्रों के लिए स्कूलों में प्रत्यक्ष कक्षाएं नहीं लगेंगी, रेस्टारेंट और सांस्कृतिक कार्यक्रम पर भी रोक होगी।
 
सरकारी प्रसारणकर्ता ओआरएफ की खबर के मुताबिक एक फरवरी से देश में टीकाकरण भी अनिवार्य कर दिया जाएगा। शालेनबर्ग ने कहा कि हम पांचवीं लहर नहीं चाहते हैं।
ये भी पढ़ें
पत्‍नी के अपमान पर फूट-फूट कर रोए चंद्रबाबू नायडू...