मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Chandrababu Naidu gets emotional during a press conference
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 नवंबर 2021 (01:21 IST)

पत्‍नी के अपमान पर फूट-फूट कर रोए चंद्रबाबू नायडू...

Chandrababu Naidu
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगुदेशम पार्टी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू विजयवाड़ा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भावुक हो गए और खूब फूट-फूट कर रोए। दरअसल नायडू आज विधानसभा कार्यवाही के दौरान उनके परिवार और पत्‍नी के खिलाफ बोले गए अपशब्‍द से आहत थे।

खबरों के अनुसार, विधानसभा की कार्यवाही में निजी हमलों के कारण चंद्रबाबू नायडू सदन से निकलकर बाहर आ गए थे और इसके बाद वे सीधे पार्टी मुख्यालय गए। यहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इसी बीच जब उनसे सवाल पूछे गए तो वे अपने आंसू नहीं रोक पाए और फूट-फूट कर खूब रोए।

चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया कि आज की विधानसभा कार्यवाही में उनके ऊपर निजी हमले हुए। उन्‍होंने कहा कि वायएसआरसीपी के विधायकों ने उनके परिवार और पत्नी के खिलाफ अपशब्द बोले। उनका चरित्र हनन किया।

उन्होंने कहा, पिछले ढाई साल से मैं अपमान सह रहा हू, लेकिन चुप रहा। आज उन्होंने मेरी पत्नी को भी निशाना बनाया है, मैं हमेशा सम्मान के लिए और सम्मान के साथ रहा, मैं इसे और नहीं सह सकता।

नायडू ने कहा, मैंने अपने पूरे राजनीतिक करियर में ऐसी बयानबाजी का सामना नहीं किया। जीवन में कई उतार-चढ़ाव जरूर आए, लेकिन विपक्ष की ओर से ऐसे बयान किसी भी मर्यादा के विरुद्ध हैं।