बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. रूस में Coronavirus से रिकॉर्ड 1251 मरीजों की मौत
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 नवंबर 2021 (19:46 IST)

रूस में Coronavirus से रिकॉर्ड 1251 मरीजों की मौत

बुधवार को कोविड-19 से 1,247 मरीजों की मौत हुई थी। कार्यबल के अनुसार, बृहस्पतिवार को संक्रमण के 37,374 नए मामले सामने आए।

कोरोनावायरस
मास्को। रूस में कोरोनावायरस (Coronavirus) जनित महामारी के कारण बीते एक दिन में 1,251 मरीजों की मौत हो गई जो कि महामारी की शुरुआत से अब तक हुई दैनिक मौतों की सबसे ज्यादा संख्या है। रूस के सरकारी कोरोनावायरस कार्यबल ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
 
प्रतिदिन सामने आने वाले संक्रमण के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन वे अब भी महामारी पिछली लहर की तुलना में अधिक है। बुधवार को कोविड-19 से 1,247 मरीजों की मौत हुई थी। कार्यबल के अनुसार, बृहस्पतिवार को संक्रमण के 37,374 नए मामले सामने आए।
 
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि टीकाकरण कम होने और एहतियात बरतने में जनता की लापरवाही के कारण संक्रमण और मौतों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। रूस की 40 प्रतिशत से भी कम जनता को टीके की दोनों खुराक मिली है।
 
ये भी पढ़ें
हैदरपोरा मुठभेड़ में 2 लोगों की मौत पर थम नहीं रहा बवाल, हुर्रियत ने किया बंद का ऐलान