शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Bhopal : Corona positive homoeopath jumps to death from 5th floor of Chirayu Hospital, reason uncertain
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 मई 2021 (17:05 IST)

भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती 45 साल के कोरोना मरीज ने 5वीं मंजिल से लगाई छलांग

भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती 45 साल के कोरोना मरीज ने 5वीं मंजिल से लगाई छलांग - Bhopal : Corona positive homoeopath jumps to death from 5th floor of Chirayu Hospital, reason uncertain
भोपाल। चिरायु अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज ने अस्पताल की 5वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक कौशल्या नगर निवासी देवेंद्र मालवीय (45) को कोरोना संक्रमित होने के कारण चिरायु अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। 
खबरों के अनुसार देवेन्द्र कूदने से पहले अस्पताल से बाहर जाने का रास्ता पूछ रहा था। देवेन्द्र को 29 अप्रैल को किया गया कोरोना पॉजिटिव होने पर भर्ती किया गया था।
 
पुलिस के मुताबिक देवेंद्र के साले की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है। संभवत: उसके बाद में वह काफी तनाव में आ गया था। देवेन्द्र की पत्नी भी कोरोना से संक्रमित है।
ये भी पढ़ें
Facebook का यह टूल करेगा आपकी मदद, कहां मिलेगी Corona वैक्सीन