• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Aunty dies of batsman Sheldon Jackson
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 मई 2021 (00:09 IST)

केकेआर के बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन के परिवार के सदस्य की कोरोना से मौत

IPL 2021
अहमदाबाद। घरेलू क्रिकेट के शीर्ष खिलाड़ी और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की तरफ से खेल रहे शेल्डन जैक्सन के परिवार की सदस्य (आंटी) का कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के कारण सोमवार को निधन हो गया।

यह 34 वर्षीय बल्लेबाज लंबे समय तक सौराष्ट्र की तरफ से खेलता रहा लेकिन पिछले सत्र में वे पुदुच्चेरी की टीम से जुड़ गए थे।

जैक्सन ने ट्वीट किया, आज शाम मेरी आंटी का निधन हो गया। जब मुझे इस सत्र में केकेआर के लिए चुना गया तो वे सबसे अधिक खुश थीं और इसलिए मैं टीम के साथ बना रहूंगा। मैं उन सभी का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में हमारी मदद की और उन्हें बचाने की कोशिश की।

ईश्वर सबका साथ दे। आंटी की आत्मा को शांति मिले। जैक्सन ने कुछ दिन पहले अपनी बीमार आंटी के लिए भावनगर में आईसीयू में व्यवस्था करने के लिए मदद मांगी थी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL पर कोरोना का कहर, चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच भी स्थगित