शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Cricket Australia said, there is no chartered aircraft for Australian players yet
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 मई 2021 (20:20 IST)

अभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए चार्टर्ड विमान नहीं : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

अभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए चार्टर्ड विमान नहीं : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया - Cricket Australia said, there is no chartered aircraft for Australian players yet
मेलबर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के प्रमुख निक हॉकले ने सोमवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) समाप्त होने के बाद कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित भारत से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को स्वदेश लाने के लिए चार्टर्ड विमान की व्यवस्था करने की अभी उनकी कोई योजना नहीं है।

हॉकले ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल बायो बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं, लेकिन उनकी यह टिप्पणी कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के दो खिलाड़ियों के इस खतरनाक वायरस के लिए पॉजिटिव पाए जाने की खबर से पहले आई थी। इस कारण केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच सोमवार को होने वाला मैच स्थगित कर दिया गया।

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस के केकेआर के साथियों वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर का परीक्षण पॉजिटिव आया है। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज क्रिस लिन ने हाल में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से 30 मई को समाप्त होने वाले आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के लिए चार्टर्ड विमान की व्यवस्था करने का आग्रह किया था।

हॉकले ने मेलबर्न रेडियो एसईएन से कहा, अभी चार्टर्ड विमान की व्यवस्था करने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। हम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ, खिलाड़ियों और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के साथ संपर्क में हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सब कुछ ठीक है और लोगों को पूरी जानकारी मिल सके।(भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL 2021 : चेन्नई टीम के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी, सीईओ विश्वनाथन और सर्विस स्टाफ का सदस्य कोरोना संक्रमित