गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. where will you find covid-19 vaccine facebook will help in search
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 मई 2021 (17:28 IST)

Facebook का यह टूल करेगा आपकी मदद, कहां मिलेगी Corona वैक्सीन

Facebook का यह टूल करेगा आपकी मदद, कहां मिलेगी Corona वैक्सीन - where will you find covid-19 vaccine facebook will help in search
भारत कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है। इस लड़ाई में फेसबुक भी भारत सरकार के साथ आई है। फेसबुक ने कहा कि वह भारत में अपने मोबाइल ऐप पर वैक्सीन की खोज के लिए एक टूल जोड़ने के लिए भारत सरकार के साथ साझेदारी कर रहा है, जिससे लोगों को अपने आसपास टीका केंद्रों की तलाश करने में मदद मिल सकेगी।
 
सोशल मीडिया फर्म ने इस सप्ताह देश में कोविड-19 के हालात से निपटने के लिए एक करोड़ डॉलर के आपातकालीन राहत अनुदान देने की घोषणा की थी।
फेसबुक ने एक पोस्ट में कहा कि भारत सरकार के साथ साझेदारी करते हुए फेसबुक भारत में मोबाइल ऐप पर ‘वैक्सीन फाइंडर टूल’ को 17 भाषाओं में उपलब्ध कराना शुरू करेगा ताकि लोगों को वैक्सीन पाने के लिए स्थानों की तलाश करने में सहायता करेगा।

इस टूल में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा वैक्सीन केंद्रों और उनके संचालन के घंटों के बारे में जानकारी होगी।
ये भी पढ़ें
केंद्रीय मंत्री मंडाविया का दावा, रेमडेसिविर का उत्पादन बढ़कर प्रतिमाह 1.05 करोड़ शीशी हुआ