सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. रेमडेसिविर का उत्पादन बढ़कर प्रतिमाह 1.05 करोड़ शीशी हुआ: मंडाविया
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 मई 2021 (17:39 IST)

केंद्रीय मंत्री मंडाविया का दावा, रेमडेसिविर का उत्पादन बढ़कर प्रतिमाह 1.05 करोड़ शीशी हुआ

Remedesivir | रेमडेसिविर का उत्पादन बढ़कर प्रतिमाह 1.05 करोड़ शीशी हुआ: मंडाविया
नई दिल्ली। केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्यमंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को कहा कि देश में रेमडेसिविर का उत्पादन लगभग 3 गुना बढ़कर प्रतिमाह 1.05 करोड़ हो गया है और सरकार इस एंटीवायरल दवा की उपलब्धता बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।

 
मंडाविया ने एक ट्वीट में कहा कि दवा की उत्पादन क्षमता 4 मई को प्रतिमाह 1.05 करोड़ शीशी को पार कर गई, जो इस साल 12 अप्रैल को 37 लाख शीशी थी। इस तरह उत्पादन क्षमता में लगभग 3 गुना वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि 1 महीने पहले 20 संयंत्रों की तुलना में इस समय देश के 57 संयंत्रों में इस एंटीवायरल दवा का उत्पादन किया जा रहा है।

 
उन्होंने कहा कि जल्द ही हम बढ़ी हुई मांग को पूरा करने में सक्षम होंगे। मंडाविया ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। देश में कोविड संक्रमण में भारी बढ़ोतरी के बीच रेमडेसिविर की मांग भी कई गुना बढ़ गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अहमदाबाद में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण का काम रुका, जानिए क्यों