• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. Palang Tod Damaad J, web series Ullu App
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (12:17 IST)

पलंगतोड़ सीरिज में दामाद जी की कहानी उल्लू पर 4 फरवरी को होगी रिलीज

पलंगतोड़ सीरिज में दामाद जी की कहानी उल्लू पर 4 फरवरी को होगी रिलीज | Palang Tod Damaad J, web series Ullu App
पलंगतोड़ सीरिज उल्लू पर काफी देखी जा सकती है। इस सीरिज के अंदर 4 फरवरी से नई कहानी दामाद जी स्ट्रीमिंग होगी। जैसा कि नाम से ही जाहिर है इस कहानी का मुख्य पात्र दामाद और उसकी सास है। 
 
इस कहानी में दिखाया गया है कि एक युवा कपल बढ़िया जिंदगी जी रहा है। अचानक एक दिन पति का बाइक से एक्सीडेंट हो जाता है। उसे पैर में चोट आती है और घर पर उसे आराम करना पड़ता है। 
उसकी पत्नी भी नौकरी पेशा है। कुछ दिनों वह पति की देखभाल करती है, लेकिन उसे ज्यादा दिन छुट्टियां नहीं हैं। इसका समाधान वह ढूंढ लेती है। वह अपनी मां को घर बुला लेती है। 
 
दामाद की देखभाल सास करती है और उनमें अच्छी बांडिंग हो जाती है। एक रात सास अपनी बेटी और दामाद के अंतरंग क्षणों को देख लेती है। 
एक दिन पति को पता चलता है कि सास घर जा रही है। अचानक सीढ़ियां उतरते हुए सास को चोट लग जाती है। आखिर सास ने रूकने का क्यों फैसला लिया, इसका पता चलेगा वेबसीरिज में। 
ये भी पढ़ें
यमदूत के साथ पिज़्ज़ा और कॉफी :देर तक हंसाएगा ये जोक