गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. naga chaitanya to make ott debut with a thriller web series
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 जनवरी 2022 (13:24 IST)

ओटीटी पर धमाकेदार डेब्यू करने जा रहे नागा चैतन्य, सस्पेंस-थ्रिलर वेब सीरीज में आएंगे नजर

Naga Chaitanya
साउथ एक्टर नागा चैतन्य बीते दिनों सामंथा संग तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में थे। सामंथा से अलग होने के बाद नागा चैतन्य इन दिनों अपने प्रोफेशनल काम में पूरी तरह जुटे हुए हैं। तलाक के अभिनेता कि दोनों फिल्में 'लव स्टोरी' और 'बंगा राजू' रिलीज हुई जो हिट साबित हुई। 
 
अब नागा चैतन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाकेदार डेब्यू करने जा रहे हैं। निर्देशन विक्रम कुमार की वेब सीरीज से नागा चैतन्य ओटीटी डेब्यू करेंगे। यह वेब सीरीज सस्पेंस-थ्रिलर बेस्ड होगी, जिसमें नाग चैतन्य एक पत्रकार की भूमिका में दिखाई देंगे। 
 
खबरों के अनुसार 8 से 10 एपिसोड की यह वेब सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। इस वेब सीरीज में नागा चैतन्य के साथ प्रिया भवानी शंकर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। अभी इस वेब सीरीज का नाम तय नहीं किया गया है। 
 
बताया जा रहा है कि नागा चैतन्य फिलहाल थैंक्या नाम की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और फिर इस सीरीज की शूटिंग करेंगे। वह जल्द ही ‍आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से बॉलीवुड डेब्यू भी करने जा रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
क्रिकेटर महेदी हसन ने अल्लू अर्जुन के स्टाइल में मनाया विकेट लेने का जश्न!