शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. yami gautams first look poster out from omg 2
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 6 जुलाई 2023 (17:12 IST)

'ओमएमजी 2' से सामने आया यामी गौतम का फर्स्ट लुक पोस्टर, जल्द रिलीज होगा फिल्म का टीजर

'ओमएमजी 2' से सामने आया यामी गौतम का फर्स्ट लुक पोस्टर, जल्द रिलीज होगा फिल्म का टीजर | yami gautams first look poster out from omg 2
Yami Gautam Look Poster: साल 2012 में रिलीज हुई अक्षय की फिल्म 'ओएमजी' में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी। इस फिल्म में अक्षय भगवान श्रीकृष्ण के रूप में नजर आए थे। वहीं अब अक्षय कुमार 'ओएमजी 2' में भगवना शिव के रूप में नजर आने वाले हैं। बीते दिनों इस फिल्म से अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी का फर्स्ट लुक सामने आया था।
 
अब 'ओएमजी 2' से यामी गौतम का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज हो गया है। इस पोस्टर में यामी गौतम वकील के किरदार में नजर आ रही हैं। पोस्टर में यामी ने काला कोट पहना है और उनके चेहरे पर गजब का आत्मविश्वास दिख रहा है। 
 
इस पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, 'सच वही हैं जो साबित किया जा सके... सत्य की लड़ाई शुरू होने वाली है। ओएमजी 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्तको रिलीज हो रही है।' इसके साथ उन्होंने बताया‍ कि फिल्म का टीजर भी जल्द रिलीज होने वाला है। 
 
बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर 'ओएमजी 2' की टक्कर सनी देओल की 'गदर 2' से होने वाली है। ओएमजी 2 में अक्षय कुमार के साथ यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी अहम किरदार में हैं। इस बार यह फिल्म शिक्षा व्यवस्था पर आधारित होने वाली है। इस फिल्म को विपुल शाह, राजेश शाह, अश्विन वरदे और अक्षय कुमार ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म के निर्देशक अमित राय हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
दिव्या खोसला कुमार की मां का हुआ निधन, एक्ट्रेस ने इमोशनल पोस्ट शेयर करके दी जानकारी