शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vivian dsena talk about his marriage and daughter reveals he following islam
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : बुधवार, 29 मार्च 2023 (11:53 IST)

विवियन डीसेना ने खोले अपनी पर्सनल लाइफ के राज, सालों पहले कबूल कर चुके हैं इस्लाम धर्म

विवियन डीसेना ने खोले अपनी पर्सनल लाइफ के राज, सालों पहले कबूल कर चुके हैं इस्लाम धर्म | vivian dsena talk about his marriage and daughter reveals he following islam
टीवी एक्टर विवियन डीसेना अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। विवियन अपनी निजी जिंदगी को सीक्रेट रखना पसंद करते हैं। कुछ समय पहले खबर आई थी कि विवियन ने गुपचुप तरीके से नौरान अली संग शादी रचाई थी। वहीं हाल ही में खबर आई कि विवियन एक बेटी के पिता भी बन चुके हैं। अब विवियन ने चुप्पी तोड़ते हुए अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं। 

 
'बॉम्बे टाइम्स' से बातचीत में विवियन डीसेना ने खुलासा किया कि वह शादीशुदा हैं और उनकी 4 महीने की एक बच्ची भी हैं। इतना ही नहीं एक्टर ने यह भी खुलासा किया कि वह इस्लाम धर्म कबुल कर चुके हैं और पांच वक्त के नमाजी हैं। 
 
विवियन ने कहा, हां, मैं शादीशुदा हूं और मेरी चार महीने की एक बेटी है। इसमें कौन सी बड़ी बात है और यह किसी के लिए चिंता कैसे हो सकती है? हम अपनी शादी और अपनी बेटी के आने की खबर की घोषणा कर देते, लेकिन अब मुझे लगा कि यह सही समय है। मैंने लगभग एक साल पहले मिस्र में एक इंटीमेट सेरेमनी में नौरान के साथ शादी की थी। पिता बनना एक सपने के सच होने और सबसे अद्भुत एहसास है। हमने अपनी बेटी का नाम 'लयान विवियन डीसेना' रखा है।
 
इस्लाम धर्म कबूल करने का खुलासा करते हुए विवियन ने कहा, मेरे जीवन में कुछ भी ज्यादा नहीं बदला है। मैं ईसाई पैदा हुआ था और मैं अब इस्लाम का पालन करता हूं। मैंने 2019 में रमजान के पवित्र महीने के दौरान इस्लाम का पालन करना शुरू किया। मुझे दिन में पांच बार नमाज अदा करने में बहुत शांति और सांत्वना मिलती है। इसलिए, यहां मैं सभी अनचाही अटकलों पर विराम लगाता हूं।
 
बता दें कि विवियन डीसेना ने साल 2013 में अभिनेत्री वाहबिज दोराबजी से शादी की थी। हालांकि, कुछ सालों के बाद ही दोनों अलग हो गए थे। विवियन और वाहबिज ने दिसंबर 2021 में तलाक ले लिया था। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
राघव चड्ढा संग शादी के सवाल पर परिणीति चोपड़ा ने दिया‍ रिएक्शन, वीडियो वायरल