मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. netflix gets legal notice over derogatory remarks on madhuri dixit in the big bang theory
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: मंगलवार, 28 मार्च 2023 (16:20 IST)

'द बिग बैंग थ्योरी' में माधुरी दीक्षित पर की गई अपमानजनक टिप्पणी, नेटफ्लिक्स को ‍मिला लीगल नोटिस

'द बिग बैंग थ्योरी' में माधुरी दीक्षित पर की गई अपमानजनक टिप्पणी, नेटफ्लिक्स को ‍मिला लीगल नोटिस | netflix gets legal notice over derogatory remarks on madhuri dixit in the big bang theory
नेटफ्लिक्स का पॉपुलर शो 'द बिग बैंग थ्योरी' विवादों में आ गया है। इस शो के एक एपिसोड में बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित को लेकर एक बेहद अपमानजनक टिप्पणी की गई है। इसके बाद माधुरी के एक फैन ने नेटफ्लिक्स को लीगल नोटिस भेज दिया है। माधुरी दीक्षित पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर कई सेलेब्स ने भी नाराजगी जताई है। 

 
'द बिग बैंग थ्योरी 2' में जिम पारसन्स ने शेल्डॉन कपूर का रोल निभाया है। पहले एपिसोड में वह ऐश्वर्या राय की तुलना माधुरी दीक्षित से करते हैं। जिम ऐश्वर्या को गरीबों की माधुरी दीक्षित बताते हैं। जिसके जवाब में राज कूथरपलल्ली का रोल निभा रहे कुणाल नैय्यर कहते हैं, 'ऐश्वर्या एक देवी हैं, उनके मुकाबले में माधुरी दीक्षित लेपरस प्रॉस्टिट्यूट हैं।'
 
माधुरी के लिए इस्तेमाल किए गए इस तरह के कमेंट्स से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। इस शो को अपमानजनक बताते हुए मिथुन विजय कुमार ने नेटफ्लिक्स को नोटिस जारी किया है। उनका कहना है कि इस एपिसोड को तुरंत प्लेटफॉर्म से हटाया जाना चाहिए। उन्होंने इस महिला विरोधी बताया है। 
 
मिथुन विजय कुमार ने कहा, नेटफ्लिक्स जैसी ओटीटी कंपनियों को अपने काम के लिए जवाबदेह होना जरूरी है। ये जरूरी है कि वह उन समुदायों के सांस्कृतिक मूल्यों और भावनाओं के प्रति संवेदनशील रहे, जिन्हें वे सर्विस दे रहे हैं। मेरा मानना है कि स्ट्रीमिंग सर्विस प्रोवाइडर्स की जिम्मेदारी है कि वे अपने प्लेटफॉर्म पर परोसी जाने वाली कंटेंट पर ध्यान दें। 
 
मिथुन विजय कुमार ने कहा कि कैरेक्टर द्वारा की गई टिप्पणी न सिर्फ आपत्तिजनक है बल्कि मानहानि का मामला भी है। उन्होंने नेटफ्लिक्स से एपिसोड को हटाने का अनुरोध किया। ऐसा नहीं करने पर उन्होंने महिलाओं के खिलाफ भेदभाव को बढ़ावा देने के लिए कानूनी कार्यवाही की बात कही। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
पुलिस आर्केस्ट्रा 'हारमनी ऑफ द पाइन्स' की जल्द बड़े पर्दे पर होगी एंट्री, एसएस राजामौली और रोहित शेट्टी कर रहे तैयारी