• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vikas sethi wife jhanvi post on social media after actor death
Last Modified: सोमवार, 9 सितम्बर 2024 (10:57 IST)

विकास सेठी ने नींद में ही तोड़ा दम, पत्नी जाह्नवी ने बताया आखिर उस रात हुआ क्या था

vikas sethi wife jhanvi post on social media after actor death - vikas sethi wife jhanvi post on social media after actor death
Vikas Sethi Passes Away : टीवी एक्टर विकास सेठी के निधन से इंडस्ट्री में हर कोई शॉक्ड है। 48 वर्षीय एक्टर का कार्डिएक अरेस्ट की वजह से नींद में ही निधन हो गया। वह क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कसौटी जिंदगी की और कहीं तो होगा जैसे कई टीवी शोज में काम कर चुके थे। विकास सेठी की मौत के बाद से उनकी पत्नी जाह्नवी सेठी सदमें में हैं। 
 
जाह्नवी सेठी ने सोशल मीडिया पर अपने पति के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए उनके निधन की जानकारी दी है। साथ ही विकास सेठी के अंतिम संस्कार को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने, पोस्ट में लिखा, विकास सेठी की प्यारी यादें… बड़े ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारे प्यारे विकास सेठी अब हमें छोड़कर चले गए हैं। 
 
उन्होंने लिखा, उनका निधन 08 सितंबर, 2024 को हो गया है। उनका अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज के साथ आज 09 सितंबर को किया जाएगा। इस मुश्किल घड़ी में आपकी उपस्थिति, दुआएं, प्रार्थना और समर्थन की बहुत सराहना की जाएगी। सेठी परिवार।
 
वहीं जाह्नवी सेठी ने पीटीआई को बताया कि पति के साथ आखिरी रात में क्या हुआ था। उन्होंने कहा, मैं उनके साथ अपनी मां के घर नासिक पहुंची। उन्हें उल्टी और लूज मोशन आ रहे थे। वह अस्पताल नहीं जाना चाहते थे तो हमने डॉक्टर को घर बुलाया। रविवार सुबह 6 बजे जब मैं उन्हें जगाने पहुंची तो उनका निधन हो चुका थ। डॉक्टर ने बताया कि रात में सोते वक्त कार्डिएक अरेस्ट से उनका निधन हुआ। 
 
विकास सेठी ने वर्ष 2003 में फिल्म ऊप्स से बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है। उन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहीं तो होगा, कसौटी जिंदगी की, उतरन, संस्कार लक्ष्मी, गीत हुई सबसे पराई, और ससुराल सिमर का जैसे टीवी शो में काम किया। विकास सेठी को फिल्म कभी खुशी कभी गम में रॉबी के किरदार से पॉपुलैरिटी मिली। 
ये भी पढ़ें
हादसे का शिकार हुईं रीम शेख, एक्ट्रेस बोलीं- मेरी जिंदगी बदल सकती थी