गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alia bhatt vedang raina action thriller film jigra teaser out
Last Modified: रविवार, 8 सितम्बर 2024 (15:37 IST)

भाई की रक्षा के लिए आलिया भट्ट ने उठाया हथियार, फिल्म जिगरा का धमाकेदार टीजर रिलीज

alia bhatt vedang raina action thriller film jigra teaser out - alia bhatt vedang raina action thriller film jigra teaser out
movie jigra teaser : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की एक्शन ड्रामा फिल्म 'जिगरा' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में आलिया के साथ वेदांग रैना अहम किरदार में हैं। फिल्म में दोनों भाई-बहन का किरदार निभा रहे हैं, जो इमोशनल बॉन्ड शेयर करते हैं। टीजर में आलिया अपने भाई के लिए लड़ती दिखाई दे रही हैं। 
 
टीजर की शुरुआत में आलिया कहती हैं, 'मां को भगवान ले गए, पापा ने खुद की जान ले ली, दूर के रिश्तेदार ने पनाह दी और भारी किराया वसूल किया। छोड़ो ना भाटिया साहब, कहानी बहुत लंबी है और भाई के पास वक्त बहुत कम, बहुत कम।' इसके बाद मिस्टर भाटिया कहते हैं, 'तो उड़ा देते हैं ना जेल की दीवार को।'
 
इसके बाद बैकग्राउंड में गाना बजता है 'फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है।' वेदांग रैना को विदेश में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आलिया भट्ट अपने भाई के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह दिखाई देती है। वे लड़ती हैं, गिरती हैं फिर खुदकुशी करने की भी कोशिश करती हैं।
 
जेल में बंद भाई के लिए आलिया हथियार उठा लेती है तो आग से भी खेल जाती है। फिल्म 'जिगरा' में आलिया भट्ट का धांसू एक्शन अवतार देखने को मिलेगा और इसके साथ ही काफी इमोशन भी नजर आने वाले हैं। 
 
फिल्म 'जिगरा' का निर्देशन वासन बाला ने किया है। धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में आलिया भट्ट और वेदांग रैना के साथ आदित्या नंदा और मनोज पाहवा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। यह फिल्म 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
कभी बैंकॉक में शेफ थे अक्षय कुमार, ऐसे बने बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार