रविवार, 8 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut film emergency gets ua certificate from cbfc with 3 cuts
Last Modified: रविवार, 8 सितम्बर 2024 (11:43 IST)

कंगना रनौट की इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड से मिला सर्टिफिकेट, 3 कट और 10 बदलाव के साथ रिलीज होगी फिल्म

kangana ranaut film emergency gets ua certificate from cbfc with 3 cuts - kangana ranaut film emergency gets ua certificate from cbfc with 3 cuts
film emergency : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट की फिल्म 'इमरजेंसी' विवादों में घिरी हुई है। फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट भी नहीं मिल पाया था, जिस वजह से 'इमरजेंसी' 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई। वहीं अब 'इमरजेंसी' को सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट मिल गया है। 
 
CBFC ने 3 कट और कुल 10 बदलाव के साथ फिल्म को यूए सर्टिफिकेट की मंजूरी दी है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ के मेकर्स से विवादित ऐतिहासिक बयानों के सोर्स की मांग की है। इसमें पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन द्वारा भारतीय महिलाओं के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी और विंस्टन चर्चिल के भारतीयों के लिए कहा गया 'खरगोशों की तरह प्रजनन' शामिल है। 
 
मेकर्स को विवादित बयानों का सोर्स प्रदान करना होगा। 8 जुलाई को मेकर्स ने फिल्म को बोर्ड से पारित कराने के लिए जमा किया था और 8 अगस्त को फिल्म में 3 कट सहित 10 बदलाव करने के सुझाव भेजे गए थे। बोर्ड ने सुझाव दिया कि मेकर्स फिल्म में उस सीन को डिलीट या रिप्लेस करें जिसमें पाकिस्तानी सैनिक बांग्लादेशी रिफ्यूजी पर हमला करते हैं। 
 
सीबीएफसी के 8 अगस्त के लेटर के बाद फिल्म निर्माताओं ने 14 अगस्त को जवाब दिया और उसी दिन फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था। खबरों के अनुसार फिल्म के मेकर्स एक को छोड़कर बाकी सभी कट और बदलावों के लिए मान गए थे। 29 अगस्त को, फिल्म निर्माताओं को एक ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें कहा गया था कि फिल्म को 'UA' सर्टिफिकेट मिल गया है।
 
हालांकि, मेकर्स को कोई सर्टिफिकेट जारी नहीं किया गया। सर्टिफिकेट न मिलने के बाद ‘इमरजेंसी’ के मेकर्स ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अदालत में, सीबीएफसी के वकील ने कहा कि जांच समिति, जिसे फिल्म निर्माताओं की 14 अगस्त की प्रतिक्रिया की समीक्षा के लिए एक और बैठक आयोजित करनी थी, अभी तक नहीं बुलाई गई है। इस वजह से फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया है। 
 
बता दें कि कंगना रनौट की फिल्म 'इमरजेंसी' देश में लगे आपातकाल पर आधारित है। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म की नई रिलीज डेट की फिलहाल घोषणा नहीं की गई है। 
ये भी पढ़ें
आशा भोसले के बारे में 25 रोचक बातें, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है सिंगर का नाम