गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi actor Vikas Sethi dies at 48 due to cardiac arrest
Last Modified: रविवार, 8 सितम्बर 2024 (14:56 IST)

क्योंकि सास भी कभी बहू थी फेम एक्टर विकास सेठी का निधन, 48 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi actor Vikas Sethi dies at 48 due to cardiac arrest - Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi actor Vikas Sethi dies at 48 due to cardiac arrest
Vikas Sethi Passes Away : मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'कसौटी जिंदगी की' फेम एक्टर विकास सेठी का निधन हो गया है। एक्टर ने 48 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। विकास सेठी की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। उनकी मौत की खबर से टीवी जगत में शोक छा गया है। 
 
टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार विकास सेठी की मौत नींद में ही दिल का दौरा पड़ने से हुई। अभी तक परिवार की तरफ से बयान जारी नहीं किया गया है। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस काफी शॉक में हैं और लोग उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
 
विकास सेठी अपने पीछे पत्नी और दो जुड़वां बेटों को छोड़ गए हैं। कुछ साल पहले खबर आई थी कि आर्थिक तंगी के चलते एक्टर डिप्रेशन में हैं।
 
विकास सेठी टीवी के अलावा कई फिल्मों में भी काम कर चुके थे। वह क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कसौटी जिंदगी की, कहीं तो होगा, गीत हुई सबसे पराई, उतरन जैसे कई शोज का हिस्सा रहे थे। इसके अलावा विकास कभी खुशी कभी गम में भी दिखे थे। उन्होंने करीना के दोस्त रॉबी का किरदार निभाया था। विकास ने साउथ फिल्म आईस्मार्ट शंकर में भी काम किया था।
ये भी पढ़ें
भाई की रक्षा के लिए आलिया भट्ट ने उठाया हथियार, फिल्म जिगरा का धमाकेदार टीजर रिलीज