सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. vidya balan adopts sing song approach in film shakuntala devi
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 जुलाई 2020 (14:25 IST)

फिल्म 'शकुंतला देवी' में गणित के सवाल सॉल्व करने के लिए विद्या बालन ने अपनाया यह तरीका

फिल्म 'शकुंतला देवी' में गणित के सवाल सॉल्व करने के लिए विद्या बालन ने अपनाया यह तरीका - vidya balan adopts sing song approach in film shakuntala devi
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म शंकुतला देवी इस महीने आखिर में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है। ट्रेलर देखने के बाद लोग विद्या की एक्टिंग काफी सराहना कर रहे हैं। फिल्म में विद्या बालन विश्व-विख्यात महान गणितज्ञ शंकुतला देवी की भूमिका निभा रही हैं। जिन्हें ह्यूमन कंप्यूटर का टैग भी दिया गया था।

 
विद्या बालन ने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की। अभिनेत्री ने स्क्रिप्ट में तैयार प्रत्येक गणित के सवालों को समझने की पूरी कोशिश की थी। उन्होंने 21 और 17 अंकों की संख्या सीखने के लिए एक सिंग-सॉन्ग मेथड तैयार किया और स्क्रिप्ट में लिखित किसी भी प्रश्न का उत्तर वह 15 मिनट के भीतर बता सकती है।
 
शकुंतला देवी के सेट पर बिताए गए समय को याद करते हुए, विद्या ने कहा, उम्र में बढ़ते हुए, मैथ मेरे पसंदीदा विषयों में से एक था। मैं हमेशा कठिन थियरिस को सीखने के लिए दिलचस्प तरीकों की तलाश किया करती थी। 
 
मुझे अभी भी याद है कि मेरी मां हमें गा कर टेबल सिखाया करती थी। इसलिए जब मैं शकुंतला के सेट पर पहुंची, तो मैंने उसी तरीके को फिर से अपनाया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि वे मजेदार तरीके आज मुझे फिल्म की तैयारी में मदद करने में काम आएंगे।
 
अनु मेनन द्वारा निर्देशित और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शंस और विक्रम मल्होत्रा ​​द्वारा निर्मित, शकुंतला देवी में विद्या बालन के साथ-साथ जिशु सेनगुप्ता, सान्या मल्होत्रा ​​और अमित साध प्रमुख भूमिका निभा रहे है। फिल्म की पटकथा अनु मेनन और नयनिका महतानी द्वारा लिखित है, जबकि संवाद इशिता मोइत्रा द्वारा लिखे गए हैं।
ये भी पढ़ें
कैटरीना कैफ की नई फिल्म 'फोन भूत' का फर्स्ट लुक रिलीज, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी संग आएंगी नजर