कोरोना का असर : आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में नहीं होंगे इंटीमेट सीन!
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में नजर आने वाले हैं। कोरोना वायरस की वजह से इस फिल्म की शूटिंग पर ब्रेक लग गया था, हालांकि अब इसे फिर से शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
वहीं अब खबर आ रही है कि कोरोना वायरस की वजह से इस फिल्म से लव सीन हटाए जा सकते हैं। महामारी के दौर में शूटिंग शुरू करने के लिए सख्त गाइडलाइंस का पालन करना होगा जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी हिस्सा है।
कहा जा रहा है कि ऐसे दौर में कलाकारों के बीच फिजिकल इंटीमेसी दर्शाने के लिए कुछ नए तरीके ईजाद किए जा सकते हैं। बहरहाल, भंसाली ने आलिया और उनके लव इंटरेस्ट के बीच लव मेकिंग सीन्स को हटाने का फैसला किया है।
बता दें कि गंगूबाई काठियाबाड़ी में आलिया के लव इंटरेस्ट का किरदार डांसर से अभिनेता बने शांतनु माहेश्वरी निभा रहे हैं। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' फिल्म लेखक हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' पर आधारित है। इस फिल्म में आलिया भट्ट गंगूबाई काठियावाड़ी के मुख्य किरदार में नजर आएंगी।