मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Vicky Kaushal Akshaye Khanna refused to interact during Chhaava filming
Last Modified: बुधवार, 5 फ़रवरी 2025 (12:42 IST)

छावा के सेट पर एक-दूसरे का चेहरा देखना पसंद नहीं करते थे विक्की कौशल और अक्षय खन्ना, निर्देशक ने किया खुलासा

movie Chhaava
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'छावा' को लेकर सुर्खियों में हैं। लक्ष्मर उटेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में विक्की के साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी नजर आने वाले हैं। 
 
फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में, अक्षय खन्ना मुगल शहंशाह औरंगजेब और रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई के किरदार में दिखेंगी। फिल्म की रिलीज से पहले विक्की और अक्षय को लेकर एक शॉकिंग खुलासा भी हुआ है। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान लक्ष्मण उटेकर ने बताया कि छावा की पूरी शूटिंग के दौरान विक्की और अक्षय खन्ना ने एक-दूसरे से कभी बातचीत नहीं की। फिल्म में फेस-ऑफ से पहले विक्की कौशल और अक्षय खन्ना एक दूसरे से मिले तक नहीं थे।
 
लक्ष्मण उटेकर ने कहा, जिस दिन अक्षय खन्ना और विक्की कौशल का सीन था, उस दिन इनकी पहली मुलाकात हुई थी और वो भी कैरेक्टर के तौर पर। इन दोनों ने सेट पर एक-दूसरे को गुड मॉर्निंग, गुडबाय या हैलो तक कभी नहीं किया। इन दोनों के बीच इस दूरी का कारण था औरंगजेब और छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार। 
 
निर्देशक ने कहा, ऐसे में वो सीधा शूट पर मिले और दोनों ने पर्सनली कोई बात नहीं की। इतना ही नहीं फिल्म में किरदारों की इंटेंसिटी को देखते हुए विक्की और अक्षय एक दूसरे के आसपास रखी कुर्सियों पर भी नहीं बैठा करते थे। दोनों ही अपने किरदारों में उतर गए थे और पूरी तरह से उसमें डूब गए थे, इसी वजह से ये एक-दूसरे का चेहरा देखना भी पसंद नहीं करते थे।
ये भी पढ़ें
जुनैद खान-खुशी कपूर की फिल्म लवयापा की एडवांस बुकिंग हुई शुरू, इस दिन सिनेमाघरों में करेगी धमाका