कॉमेडियन प्रणित मोरे ने वीर पहाड़िया पर किया जोक, एक्टर के फैंस ने कर दी पिटाई
वीर पहाड़िया ने फिल्म 'स्काई फोर्स' से बॉलीवुड में कदम रखा है। वीर बिजनेस टाइकून संजय पहाड़िया और स्मृति शिंदे के बेटे हैं। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे उनके नाना हैं। पहली फिल्म की रिलीज के बाद वीर पहाड़िया ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है।
इसी बीच खबर आई है कि वीर के फैंस ने कॉमेडियन प्रणित मोरे पर हमला कर दिया है। सोलापुर में शो के दौरान कॉमेडियन प्रणित संग मारपीट की गई। इस बारे में प्रणित मोरे ने खुद जानकारी दी है। उन्होंने दावा किया की वीर पहाड़िया को लेकर कुछ मजाक करने पर उनके साथ मारपीट की गई।
प्रणित ने बताया कि सोलापुर में आयोजित एक शो के दौरान उन्होंने वीर पहाड़िया के बारे में मजाक किया था। शो के खत्म होने के बाद जब सेल्फी सैसेशन चल रहा था जब 11-12 लोग उनके पास आए। वह खुद को उनका फैंस बताकार उनके पास पहुंचे थे।
उन्होंने बताया कि लेकिन ये लोग उनपर हमला करने के इरादे से आए थे। 11-12 लोगों ने प्रणित मोरे को बुरी तरह पीटा और फिर उनको धमकी देकर घटनास्थल से फरार हो गए। मारपीट करने वाले एक शख्स की पहचान प्रणित की टीम ने तनवीर शेख के नाम सेकी है।
उनका कहना है कि तनवीर उस ग्रुप का लीडर था। उसने अपने गैंग के साथ मिलकर न सिर्फ प्रणित मोरे को मारा बल्कि उन्हें धमकी भी दी। शख्स का कहना था- अगली बार वीर पहाड़िया बाबा पर जोक मारकर दिखा। मुंबई से प्रणित ने मामले को लेकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई है।
वहीं इस मामले पर पर वीर पहाड़िया का भी रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। वीर पहाड़िया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपना पक्ष रखते हुए लिखा, मैं कॉमेडियन प्रणीत मोरे के साथ हुई इस घटना से बेहद हैरान और दुखी हूं।
उन्होंने कहा, मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मेरा इससे कोई संबंध नहीं है। मैं किसी भी तरह की हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं। मैं ऐसा शख्स हूं जो हमेशा ट्रोलिंग को हल्के में लेता रहा है, यहां तक कि मैं खुद भी इस पर हंसता हूं और आलोचकों को भी प्यार देता हूं। मैं कभी भी किसी को नुकसान पहुंचाने या हिंसा को बढ़ावा देने की सोच भी नहीं सकता, खासकर अपने ही क्रिएटिव फ्रैटरनिटी के किसी सदस्य के साथ।