• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. swara bhaskar talk about body shaming says they did not spare aishwarya who the hell am i
Last Modified: सोमवार, 3 फ़रवरी 2025 (18:05 IST)

प्रेग्नेंसी के बाद वजन बढ़ने पर खूब ट्रोल हुई थीं स्वरा भास्कर, बोलीं- ऐश्वर्या को नही छोड़ा तो मैं कौन...

प्रेग्नेंसी के बाद वजन बढ़ने पर खूब ट्रोल हुई थीं स्वरा भास्कर, बोलीं- ऐश्वर्या को नही छोड़ा तो मैं कौन... - swara bhaskar talk about body shaming says they did not spare aishwarya who the hell am i
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बेबाक बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वह फिल्मों से लेकर राजनीति तक हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। साल 2023 में मां बनने के बाद से ही स्वरा बॉडी शेमिंग का शिकार हो रही हैं। वहीं अब स्वरा ने बॉडी शेमिंग को लेकर बात की है।  
 
स्वरा भास्कर का कहना है कि महिलाएं चाहे कुछ भी करें, कितना भी अच्छा काम करें, लेकिन फिर भी उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। अगर ऐश्वर्या जैसी सुंदर औरत और उनके जैसी मशहूर हस्ती को इस तरह की निगेटिविटी का सामना करना पड़ सकता है, तो उन्हें भी इसका सामना करना पड़ेगा।
 
बीबीसी न्यूज इंडिया संग बात करते हुए स्वरा ने कहा, जो महिलाएं पब्लिकली नजर आती हैं, खास तौर पर ग्लैमर की दुनिया में, उन्हें कभी भी अकेला नहीं छोड़ा जाता है। उनकी हर चीज पर नजर रखी जाती है कि वे क्या कर रही हैं, कैसे कर रही हैं।
 
उन्होंने कहा, मुझे याद है कि जब ऐश्वर्या राय को बच्चा हुआ था और जब उनका प्रसव के बाद वजन बढ़ गया था, तब उन्हें बहुत सारी निगेटिविटी और भयानक बातों से गुजरना पड़ा था। उनकी बुरी तस्वीरें जानबूझकर ली गईं और हर जगह पब्लिश की गईं। मुझे एक इंटरव्यू भी याद है और शालीनता से उन्होंने सब संभाला था। वो आदमी उनके बारे में बात कर रहा था कि वह बाकी लोगों की तरह वापस अपने शेप में नहीं आ पाईं।
 
स्वरा ने कहा, मुझे उनकी यह बात याद है कि, 'मैं बस अपने बच्चे के साथ अपनी जिंदगी जी रही थी… अपनी असली जिंदगी।’ उन्होंने इसका जवाब बहुत खूबसूरती से दिया। यह बात मुझ पर बहुत प्रभाव डालती थी। मुझे लगा वह दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हैं। उन्होंने सचमुच वह खिताब जीत लिया। उन्होंने मदरहुड नहीं छोड़ा, तो आखिर मैं कौन हूं?