साउथ स्टार नानी की नई फिल्म द पैराडाइज का हुआ ऐलान, श्रीकांत ओडेला करेंगे निर्देशित
SLV सिनेमास एक बार फिर धमाकेदार सिनेमा देने के लिए तैयार है। अपनी जबरदस्त फिल्मों की सीरीज को आगे बढ़ाते हुए, प्रोडक्शन हाउस ने अपनी अगली बड़ी फिल्म 'द पैराडाइज' का ऐलान कर दिया है। श्रीकांत ओडेला के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म भव्य स्तर पर बनाई जा रही है।
फिल्म की अनाउंसमेंट एक दिलचस्प पोस्टर के साथ की गई, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है। इस फिल्म को और खास बनाने के लिए, म्यूजिक की कमान रॉकस्टार अनिरुद्ध रविचंदर ने संभाली है। उनके जबरदस्त संगीत से हैदराबाद की धड़कनें पूरी दुनिया में गूंजेंगी।
SLV सिनेमास ने एक शानदार ऐलान करते हुए अपनी अगली बड़ी फिल्म द पैराडाइज की घोषणा की है, जिसमें नेचुरल स्टार नानी लीड रोल में नजर आएंगे। यह ग्रैंड सिनेमैटिक स्पेक्टेकल जल्द ही फ्लोर पर जाएगा।
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प पोस्टर शेयर करते हुए यह लिखा है, हैदराबाद की धड़कनें पूरी दुनिया में गूंजेंगी #TheParadise में रॉकस्टार @anirudhofficial का म्यूजिक है @srikanthodela_cinema में नेचुरल स्टार @nameisnani है। शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।
तेलुगु और तमिल सुपरस्टार नानी इन दिनों शानदार सफलता की राह पर हैं। उनके पिछले फिल्में जैसे 'सारिपोढा शनिवाराम' और 'दसरा' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है, और अब 'द पैराडाइज' उनके इस बेहतरीन सफर में एक और महत्वपूर्ण जुड़ाव है। वहीं, फिल्म 'द पैराडाइज' को डायरेक्ट कर रहे हैं श्रीकांत ओडेला, जिन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म 'दसरा' से दर्शकों का दिल जीता था।
नानी की आने वाली फिल्म 'द पैराडाइज' में एक और धमाल होने वाला है, जिसे निर्देशक श्रीकांत ओडेला बना रहे हैं। श्रीकांत ने 'दसरा' से निर्देशन में कदम रखा था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस किया है। इसके अलावा, इस फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर ने म्यूजिक दिया।