• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. grammy awards 2025 indian american musician and entrepreneur chandrika tandon wins awards see winners full list
Last Modified: सोमवार, 3 फ़रवरी 2025 (10:49 IST)

भारतीय-अमेरिकी संगीतकार और उद्यमी चंद्रिका टंडन ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड, देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट

भारतीय-अमेरिकी संगीतकार और उद्यमी चंद्रिका टंडन ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड, देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट - grammy awards 2025 indian american musician and entrepreneur chandrika tandon wins awards see winners full list
67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के विनर का ऐलान हो गया है। इस इवेंट का आयोजन लॉस एंजेलिस के डाउनटाउन में क्रिप्टो टाउन एरिना में हुआ। ट्रेवर नोआ ने ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 को होस्ट किया। भारतीय-अमेरिकी गायिका और उद्यमी चंद्रिका टंडन ने एल्बम 'त्रिवेणी' के लिए 'बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम' श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार अपने नाम किया।
 
पेप्सिको की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) इंद्रा नूयी की बड़ी बहन चंद्रिका टंडन ने अपने सहयोगियों दक्षिण अफ्रीकी बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और जापानी सेलो वादक इरु मात्सुमोतो के साथ यह पुरस्कार जीता। चेन्नई में पली-बढ़ी टंडन ने ग्रैमी पुरस्कार जीतने के बाद कहा, 'यह शानदार अनुभव है।'
 
वहीं बियोंसे ने 'काउबॉय कार्टर' के लिए बेस्ट कंट्री एल्बम का अवॉर्ड जीता। सबरीना कारपेंटर ने बेस्ट पॉप वोकल एल्बम का अवॉर्ड अपने नाम किया। बियोंसे को उनके फेमस एल्बम 'काउबॉय कार्टर' के लिए सबसे ज्यादा 11 नॉमिनेशन मिले थे। 
 
रैपर केंड्रिक लैमर ने 'नॉट लाइक अस' के लिए दूसरा प्रमुख पुरस्कार, सॉन्ग ऑफ द ईयर जीता। इससे पहले उन्होंने रिकॉर्ड ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता था। सिंगर एलिसिया कीज को डीआर ड्रे ग्लोबल इम्पैक्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 
 
देखिए ग्रैमी पुरस्कार विजेता की पूरी लिस्ट-
 
बेस्ट कंट्री एल्बम (काउबॉय कार्टर सॉन्ग) - बियोंसे
बेस्ट पॉप वोकल एल्बम (शॉर्ट एंड स्वीट सॉन्ग) - सबरीना कारपेंटर
बेस्ट कंट्री सॉन्ग - केसी मुसग्रेव्स
बेस्ट न्यू आर्टिस्ट - चापेल रोअन
बेस्ट लैटिन पॉप एल्बम (लास मुजेरेस या नो लोरन) - शकीरा
 
बेस्ट कंट्री ड्यूओ/ ग्रुप परफॉर्मेंस (II मोस्ट वॉन्टेड) - बियोंसे और माइली साइरस
बेस्ट रैप एल्बम (एलिगेटर बाइट्स नेवर हील सॉन्ग) - डोएची
बेस्ट गॉस्पल परफॉर्मेंस/सॉन्ग - वन हेललूजाह
बेस्ट सॉन्ग राइटर ऑफ द ईयर (नॉन क्लासिकल) - एमी एलन
बेस्ट रॉक एल्बम (हैकनी डायमंड्स सॉन्ग) - द रोलिंग स्टोन
 
बेस्ट रैप परफॉर्मेंस - केंड्रिक लैमर
बेस्ट रैप सॉन्ग - नॉट लाइक अस, केंड्रिक लैमर
बेस्ट जैज वोकल एल्बम (ए जॉयफुल हॉलीडे) समारा जॉय
बेस्ट जैज इंस्ट्रूमेंटल एल्बम - रिमेंबरेंस, चिक कोरिया एंड बेला फ्लेक
बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एल्बम - विजन, नोरा जोन्स
बेस्ट कंटेम्टपरी इंस्ट्रूमेंटल एल्बम - प्लॉट आर्मर, टेलर ईगस्टी
 
बता दें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर को मरणोपरांत ग्रैमी पुरस्कार दिया गया। नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित एवं अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर का 29 दिसंबर 2024 को निधन हो गया था। वह 100 वर्ष के थे। कार्टर को उनके निधन से पहले 2025 के ग्रैमी पुरुस्कार में ‘ऑडियो बुक, नैरेशन और स्टोरीटेलिंग रिकॉर्डिंग’ श्रेणी में 'लास्ट संडे इन प्लेंस: ए सेंटेनियल सेलिब्रेशन' के लिए नामांकित किया गया था।
 
ये भी पढ़ें
दद्दू का दरबार : कुंभ त्रासदी