दद्दू का दरबार : कुंभ त्रासदी
प्रश्न : दद्दू जी, प्रयागराज में जारी महाकुंभ में विगत दिनों हुई भगदड़ की दुर्घटना में सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौत हो गई और हजारों घायल। योगी सरकार के लाजवाब इंतजामों के बावजूद ऐसी घटना हो गई। इन्हें भविष्य में किस तरह रोका जा सकता है।
उत्तर- देखिए, ऐसी घटनाओं को रोकने का तरीका बचपन के एक खेल में छुपा हुआ है जिसे हम एक्सप्रेस कहते थे। इसका हिंदी नाम मुझे याद नहीं आ रहा है। इस खेल में सामने वाले खिलाड़ी के सामने अचानक पहुंच कर एक्सप्रेस कह देने के बाद उसे जैसी मुद्रा में वह खड़ा है, उसे वैसे ही खड़ा हो जाना पड़ता था।
बड़े भीड़ भाड़ वाले आयोजनों में जब भी भगदड़ की स्थिति बने प्रशासन अपने माइक पर एक्सप्रेस बोल दे। जनता को पहले से ही हिदायत हो कि एक्सप्रेस अनाउंस होने के बाद जैसे हैं, जहां हैं, वैसे ही खड़े हो जाएं। दिन में चार बार इसकी मॉक ड्रिल भी की जाए। जब लोग खड़े हो जाएं, उस बीच भगदड़ के कारण को ढूंढ कर दूर किया जा सकता है।