बुधवार, 11 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. दद्दू का दरबार
  4. statues head changed

दद्दू का दरबार : मूर्ति का सिर बदल

modi temple
प्रश्न : दद्दू जी, पुणे से मजेदार खबर है कि नरेंद्र मोदी का मंदिर बनाने वाले कार्यकर्ता ने भाजपा छोड़ दी है। क्या कहेंगे आप इस खबर पर ?
 
उत्तर : यही कि कार्यकर्ता के दल बदल के साथ नेता की मूर्ति का सिर बदल भी होना चाहिए। मोदी जी के स्थान पर मूर्ति को इस पार्टी के नेता का सिर अलॉट हो जिसके आज ये महाशय समर्थक हैं। 
 
आगे चलकर शायद नेताओं की ऐसी मूर्तियां बनें जिनके एक से अधिक सिर हों। जिस दल के नेता को समर्थन हो उस दल के माई बाप का सिर आगे की ओर कर दिया जाए। 

ये भी पढ़ें
स्त्री 2 की सफलता के बाद साईं बाबा का आशीर्वाद लेने शिरडी पहुंचीं श्रद्धा कपूर