दद्दू का दरबार : मन नहीं तन
प्रश्न : दद्दू जी, आखिरकार दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री श्री केजरीवाल जी ने अपना आवास बदल लिया और वे सपरिवार एक आप सांसद के बंगले में शिफ्ट हो गए। क्या वहां उनका मन लगेगा?
उत्तर : उनका मन तो शीश महल की चारदीवारी के भीतर ही रहेगा। हां तन मजबूरी में नए बंगले में लगाना पड़ेगा।