• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shamita shetty birthday special actress love life and carees
Last Modified: रविवार, 2 फ़रवरी 2025 (12:03 IST)

शमिता शेट्टी के पहले बॉयफ्रेंड की एक्सीडेंट में हो गई थी मौत, इस शादीशुदा एक्टर संग भी जुड़ चुका है नाम

शमिता शेट्टी के पहले बॉयफ्रेंड की एक्सीडेंट में हो गई थी मौत, इस शादीशुदा एक्टर संग भी जुड़ चुका है नाम - shamita shetty birthday special actress love life and carees
बिग बॉस 15 कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी 2 फरवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इससे पहले शमिता शेट्टी ने बिग बॉस ओटीटी में भी भाग लिया था। इस शो में शमिता शेट्टी की दोस्ती राकेश बापट से हुई और यहीं से उनका प्यार परवान चढ़ने लगा।
 
बिग बॉस ओटीटी में शमिता ने अपनी जिंदगी के कई राज भी खोले थे। शमिता ने इस बात का भी खुलासा किया था कि उनके पहले बॉयफ्रेंड की मौत एक कार एक्सीडेंट में हो गई थी। इसी वजह से वह इतनी संवेदनशीन हो गई हैं।
 
शमिता ने बताया था कि वह सिर्फ 18 साल की थी जब उनका पहला बॉयफ्रेंड कार एक्सीडेंट में मर गया था। यही वजह है उन्होंने कभी किसी को अपनी जिंदगी में इतने लंबे समय तक आने की इजाजत नहीं दी। काफी सालों बाद अब जाकर उन्होंने राकेश के साथ रिश्ता बनाने की शुरुआत की थी क्योंकि राकेश भी उन्हें अच्छे इंसान लगते हैं।
 
भले ही शमिता शेट्टी ने कहा हो की उनके पहले बॉयफ्रेंड की मौत के बाद राकेश बापट उनकी जिंदगी में आए। लेकिन एक्ट्रेस का नाम एक शादीशुदा एक्टर से भी जुड़ चुका है। बताया जाता है कि राकेश बापट से पहले शमिता एक्टर मनोज बाजपेयी संग रिलेशनशिप में थीं।
 
शमिता और मनोज बाजपेयी ने फिल्म फरेब और बेवफा में साथ काम किया था। खबरों के अनुसार इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान ही दोनों की नजदिकियां बढ़ गई। शादीशुदा एक्टर के साथ अफेयर होने पर शमिता विवादों से घिर गई थीं। इसके अलावा शमिता के हरमन बावेजा और आफताब शिवदासानी के साथ भी अफेयर के चर्चे रहे हैं।
 
हालांकि अब शमिता और राकेश बापट का भी ब्रेकअप हो चुका है। बता दें कि शमिता शेट्टी ने साल 2000 में फिल्म 'मोहब्बतें' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा। शमिता ने हिन्दी फिल्मों के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है।
ये भी पढ़ें
सेमी न्यूड फोटोशूट पर ममता कुलकर्णी ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मैं तब वर्जिन थी और मुझे...