रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Prateik Babbar to tie the knot with Priya Banerjee on Valentines Day
Last Modified: शनिवार, 1 फ़रवरी 2025 (16:30 IST)

प्रतीक बब्बर बनने जा रहे दूसरी बार दूल्हा, इस खास दिन प्रिया बनर्जी संग रचाएंगे शादी

Prateik Babbar Wedding
राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। प्रती ने साल 2019 में सान्या सागर से शादी रचाई थी। हालांकि कुछ साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद प्रतीक ने 2023 में प्रिया बनर्जी संग सगाई थी। 
 
अब प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी शादी रचाने जा रहे है। अपनी वेडिंग के लिए इस कपल ने एक खास दिन चुना है। प्रतीक और प्रिया वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को शादी रचाएंगे। 
 
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कपल प्रतिक के बांद्रा स्थित घर पर इंटीमेट वेडिंग करेंगे। दोनों की शादी में परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल होंगे। हालांकि दोनों की शादी को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। 
 
कौन हैं प्रिया बनर्जी 
प्रिया बनर्जी ने साउथ फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी। बॉलीवुड में उन्होंने 2015 में फिल्म 'जज्बा' से कदम रखा। प्रिया भंवर, जमाई 2.0, हेलो मिनी, लव स्लीप रिपीट और फूह से फैंटेसी जैसे टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं। 
ये भी पढ़ें
बसंत पंचमी से पहले मां सरस्वती को समर्पित श्रेया घोषाल का नया गीत सरस्वती वंदना रिलीज