• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ibrahim ali khan to make bollywood debut opposite khushi kapoor in Nadaaniyan
Last Modified: शनिवार, 1 फ़रवरी 2025 (14:58 IST)

इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म का नाम होगा नादानियां, खुशी कपूर संग आएंगे नजर

इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म का नाम होगा नादानियां, खुशी कपूर संग आएंगे नजर - ibrahim ali khan to make bollywood debut opposite khushi kapoor in Nadaaniyan
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान भी बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार है। बीते दिनों करण जौहर ने इब्राहिम को इंडस्ट्री में लॉन्च करने का ऐलान किया था। अब इब्राहिम अली की डेब्यू फिल्म के नाम का ऐलान कर दिया गया है। 
 
करण जौहर ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस फिल्म का नाम 'नादानियां' है। फिल्म में इब्राहिम अली खान के साथ खुशी कपूर नजर आने वाली हैं। 
 
फर्स्ट लुक पोस्टर में इब्राहिम और खुशी कपूर नजर आ रहे हैं। करण जौहर ने कैप्शन में लिखा, 'हर लव स्टोरी की थोड़ी सी नादानी होती है। पेश है इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर अभिनीत नादानियां। जल्द आ रही है ना‍दानियां केवल नेटफ्लिक्स पर।' 
 
फिल्म में सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा, जुगल हंसराज और महिमा चौधरी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखेंगे। इस फिल्म से शउना गौतम भी निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रहे है। फिल्म को करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है। 
ये भी पढ़ें
शो गुम है किसी के प्यार में नजर आएंगी रेखा, वैभवी हंकारे बोलीं- सपने के सच होने जैसा