• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Udit Narayan kisses female fan on the lips during the live show video goes viral
Last Modified: शनिवार, 1 फ़रवरी 2025 (11:07 IST)

लाइव परफॉर्मेंस के दौरान उदित नारायण ने फीमेल फैन को कर दिया लिप किस, यूजर्स ने लगाई क्लास

लाइव परफॉर्मेंस के दौरान उदित नारायण ने फीमेल फैन को कर दिया लिप किस, यूजर्स ने लगाई क्लास - Udit Narayan kisses female fan on the lips during the live show video goes viral
बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर उदित नारायण ने कई सुपरहिट गाने इंडस्ट्री को दिए हैं। उदित नारायण हर जनरेशन के फेवरेट सिंगर है। इसी बीच उदित नारायण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। 
 
दरअसल, एक लाइव इवेंट के दौरान उदित नारायण ने एक फीमेल फैन को होठों पर किस कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि उदित, टिप-टिप बरसा पानी पर परफॉर्म कर रहे हैं। तभी स्टेज के पास उनकी कई फीमेल फैंस आ जाती हैं और सेल्फी क्लिक कराती हैं। 
 
इसी दौरान उनकी एक महिला फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए स्टेज के पास आ गई। तभी एक महिला फैन पीछे मुड़कर उदित के गाल पर किस कर लेती है। इसके बाद सिंगर भी महिला के होठों पर किस कर देते है। इसके बाद एक और फीमेल फैन उदित के पास सेल्फी लेने पहुंचीं तो सिंगर ने उसके गालों पर भी किस कर दिया। 
 
उदित नारायण के लिप किस करने पर महिला हैरान हो जाती हैं। वह मौजूद लोगों के होश भी एक पल के लिए उड़ जाते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद उदित नारायण को जमकर ट्रोल भी किया जाने लगा है। 
 
एक यूजर ने लिखा, 'भाई लगता है उदित जी भी गाने के साथ कुछ ज्यादा ही ढल गए थे।' एक अन्य ने लिखा, 'आदित्य अपने पापा को संभाल।' एक और यूजर ने लिखा, 'इनके भी डिवोर्स की खबर अब जल्द ही आने वाली है।' 
 
बता दें कि उदित नारायण हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, सिंधी, ओडिया, भोजपुरी और आसामी भाषा में भी गाने गा चुके हैं। वह 4 बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं। 
ये भी पढ़ें
बाबा ‍निराला बनकर फिर लौटे बॉबी देओल, आश्रम सीजन 3 के दूसरे पार्ट का टीजर रिलीज