सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Neha Dhupia faints on Roadies XX sets
Last Modified: शुक्रवार, 31 जनवरी 2025 (17:00 IST)

रोडीज के सेट पर बेहोश हुईं नेहा धूपिया, बताया अब कैसी है तबीयत

MTV Roadies
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया एमटीवी रोडीज के नए सीजन में नजर आ रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि नेहा धूपिया रोडीज एक्सएक्स के सेट पर चक्कर खाकर बेहोश हो गईं। नेहा इस शो में गैंग लीडर बनी हुई हैं। 
 
हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है। इसमें नेहा सेट पर अचानक चक्कर खाकर बेहोश हो जाती हैं। हालांकि, वह तुरंत खुद को संभाल लेती हैं और शूटिंग जारी रखती हैं। 
 
वहीं अब नेहा धूपिया ने खुद ही अपना हेल्थ अपडेट दिया है। एक्ट्रेस ने कहा, ये एक मामूली स्वास्थ्य संबंधी समस्या थी, लेकिन मैं फिर से अपने पैरों पर खड़ी हो गई हूं, मोटिवेटेड हूं और हमेशा की तरह उत्साहित हूं। ‘रोडीज’ हमेशा लिमिट्स को पुश करने के बारे में रहा है और ये जर्नी मुझे हर बाधा को पार करने के लिए इंस्पायर करती है। कुछ भी मुझे रोक नहीं सकता।’
 
प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने कहा, नेहा का समर्पण वाकई उल्लेखनीय है। अपने व्यस्त शेड्यूल और स्वास्थ्य चुनौतियों के बावजूद, उन्होंने एक लीडर के रूप में अपने कर्तव्यों को सक्रिय रूप से पूरा किया और ऑडिशन में अपना पूरा योगदान दिया। शहरों से लेकर दूरदराज के छोटे कस्बों तक, उन्होंने शो के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को खोजने में पूरी तरह से निवेश किया।
ये भी पढ़ें
सुनील दत्त ने रामायण : द लेजेंड ऑफ प्रिंस रामा में निभाई थी स्पेशल एडवाइजर की भूमिका, दिया अहम योगदान