शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. happy birthay preity zinta lost her father at the age of 13
Last Modified: शुक्रवार, 31 जनवरी 2025 (11:02 IST)

13 साल की उम्र में प्रीति जिंटा के सिर से उठ गया था पिता का साया, रितिक संग करने वाली थीं बॉलीवुड डेब्यू

13 साल की उम्र में प्रीति जिंटा के सिर से उठ गया था पिता का साया, रितिक संग करने वाली थीं बॉलीवुड डेब्यू - happy birthay preity zinta lost her father at the age of 13
Preity Zinta Birthday: बॉलीवुड की डिंपल गर्ल यानी प्रीति जिंटा 31 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। प्रीति बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में शुमार की जाती हैं। वह शाहरुख खान, सलमान खान, रितिक रोशन, बॉबी देओल, अक्षय कुमार और सनी देओल समेत बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स के साथ काम कर चुकीं हैं। 
 
हालांकि अब प्रीति जिंटा बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूरी बना चुकी हैं। वह शादी के बाद अपने पति जीन गुडइनफ के साथ अमेरिका सेटल हो चुकी है। प्रीति के दो बच्चे भी हैं। एक्ट्रेस भले ही आज फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन वे अपनी खूबसूरती के दम पर आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं।
 
प्रीति जिंटा का जन्म 1975 में शिमला, हिमाचल प्रदेश में हुआ था। प्रीति के पिता इंडियन आर्मी में ऑफिसर थे। जब प्रीति 13 साल की थीं तब उनके पिता का एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया था। इस हादसे में उनकी मां भी गंभीर घायल हो गई थीं, जिसके बाद वह करीब दो साल तक बिस्तर पर थीं।
 
इस दर्दनाक हादसे ने प्रीति जिंटा की लाइफ पर गहरा असर डाला और वह जल्द ही मैच्योर हो गईं। प्रीति बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। प्रीति की स्कूलिंग शिमला के कॉन्वेंट ऑफ जीसस और मैरी स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने सेंट बेड़े कॉलेज शिमला से आगे की पढ़ाई की। 
 
प्रीति ने अपनी ग्रेजुएशन इंग्लिश ऑनर्स और पोस्ट ग्रेजुएशन क्रिमिनल साइकोलाजी से किया। 1996 में दोस्त की बर्थडे पार्टी में प्रीति की मुलाकात एक निर्देशक से हुई जिसने उन्हें चॉकलेट के विज्ञापन में काम करने का ऑफर दिया। इसके बाद प्रीति ने कई विज्ञापनों में काम किया। 1997 में एक ऑडिशन के दौरान शेखर कपूर ने प्रीति को देखा और उन्हें एक्ट्रेस बनने की सलाह दी।
 
शेखर कपूर प्रीति और रितिक रोशन को लेकर ‘तारा रम पम’ बनाने वाले थे लेकिन ये कैंसल हो गई। इसके बाद प्रीति ने कुंदन शाह की फिल्म 'क्या कहना' में काम किया लेकिन ये फिल्म दो साल तक अटकी रही। इस दौरान प्रीति दिल से और सोल्जर जैसी फिल्मों में नज़र आईं। 
 
प्रीति जिंटा ने 2016 में अमेरिकन सिटिजन जीन गुडइनफ से शादी रचाई थी। शादी के बाद प्रीति जिंटा ने बॉलीवुड से दूरी बना ली। वे अपने पति और दो जुड़वा बच्चों, जय और जिया के साथ एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी गुजार रही हैं। 
ये भी पढ़ें
स्वरा भास्कर का X अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड, गणतंत्र दिवस का किया था ये पोस्ट