बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan and rashmika mandanna to unite for another project after sikandar
Last Updated : गुरुवार, 30 जनवरी 2025 (16:38 IST)

रश्मिका मंदाना के हाथ लगा सलमान खान संग एक और प्रोजेक्ट, एटली कुमार करेंगे निर्देशित!

film sikandar
फिल्म 'एनिमल' की सक्सेस के बाद से ही रश्मिका मंदाना के पास कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। वह जल्द ही बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म 'सिकंदर' में नजर आने वाली हैं। रश्‍मिका और सलमान दोनों ही इस फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। 
 
रश्मिका मंदाना सिकंदर के सेट पर सलमान खान के साथ बहुत अच्छा समय बिता रही हैं। उन्होंने बताया था कि जब वह बीमार होती थीं, तो उनके सह-कलाकार उनकी देखभाल करते थे, जो उनके सेट पर मजबूत बंधन को दर्शाता है। इस बढ़ते हुए सौहार्द ने अब आगे के सहयोग का मार्ग प्रशस्त किया है। 
 
वहीं अब खबर आ रही है कि रश्मिका मंदाना के हाथ सलमान खान के साथ एक और फिल्म लग गई है। फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान और रश्मिका मंदाना के बीच सिकंदर के सेट पर शानदार बॉन्डिंग देखी गई है। पुष्पा 2 में रश्मिका के प्रदर्शन ने सलमान को काफी इम्प्रेश किया है। 
 
सलमान खान के अलावा निर्देशक एटली भी रश्मिका मंदाना की अदाकारी के कायल होगए हैं। ऐसे में एटली ने अपने इस प्रोजेक्ट के लिए सलमान खान और रश्मिका मंदाना को कास्ट करने का फैसला कर लिया है। यह एटली कुमार का छठा प्रोजेक्ट है, जिसका टाइटल 'A6' रखा गया है। 
 
बीते दिनों इस फिल्म को लेकर अपडेट आया था कि इसमें रजनीकांत भी नजर आएंगे। अब फिल्म में रश्मिका मंदाना की एंट्री की खबर से फैंस और भी एक्साइटेड हो गए हैं। बताया जा रहा है कि 'सिकंदर' की शूटिंग खत्म करने के बाद अभिनेता इस साल गर्मियों में एटली कुमार के निर्देशन में बन रही मूवी की शूटिंग करेंगे। 
ये भी पढ़ें
बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन : कोमोलिका के बाद टीवी की नई आइकॉन बनने को तैयार चमकीली