• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan fell in love again at the age of 59 actor dating mystery woman from bengaluru
Last Modified: शनिवार, 1 फ़रवरी 2025 (12:10 IST)

2 बार तलाक के बाद 59 साल के आमिर खान को फिर हुआ प्यार, मिस्ट्री गर्ल को परिवार से मिलवाया!

2 बार तलाक के बाद 59 साल के आमिर खान को फिर हुआ प्यार, मिस्ट्री गर्ल को परिवार से मिलवाया! - aamir khan fell in love again at the age of 59 actor dating mystery woman from bengaluru
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। आमिर दो बार शादी रचा चुके हैं। हालांकि दोनों पत्नियों से ही उनका तलाक हो गया है। आमिर ने पहली शादी रीना दत्त संग 1986 में रचाई थी। 2002 में दोनों का तलाक हो गया था। 
 
इसके बाद आमिर खान ने किरण राव संग दूसरी शादी रचाई। किरण और आमिर का भी 2021 में तलाक हो गया। अब खबर आ रही है कि 59 साल के आमिर खान को एक बार फिर प्यार हो गया है। बताया जा रहा है कि अामिर खान इस समय एक सीरियस रिलेशनशिप में हैं। 
 
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान फिर से प्यार में डुबकी लगा रहे हैं। उनकी जिंदगी में बेंगलुरु की रहने वाली एक मिस्ट्री गर्ल की एंट्री हुई है। आमिर खान अभी अपनी नई गर्लफ्रेंड के बारे में किसी को कुछ भी बताना नहीं चाह रहे हैं। हालांकि वह इस रिश्ते को लेकर काफी सीरियस हैं।
 
रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने बताया कि आमिर खान ने अपनी इस फ्रेंड को अपने पूरे परिवार से मिलवाया है और यह मुलाकात अच्छी रही। आमिर इस समय इस खास महिला की निजता का सम्मान करते हुए कोई भी पर्सनल जानकारी उजागर नहीं करना चाहते हैं।
 
बता दें कि बीते दिनों आमिर खान ने जब तीसरी शादी को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था ‍कि मैं अब 59 साल का हूं, मैं दोबारा कहां शादी करूंगा, मुश्किल लग रहा है। अभी मेरी लाइफ में बहुत सारे रिश्ते हैं, मैं अपने परिवार, अपने बच्चों के साथ फिर से जुड़ गया हूं। मैं उन लोगों के साथ रहकर बहुत खुश हूं जो मेरे करीब हैं।
 
आमिर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों फिल्म 'सितारे जमीन पर' में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह फिल्म 'लाहौर 1947' को प्रोड्यूस कर रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
मेल डॉमिनेंसी फिल्मों को नसीरुद्दीन शाह ने बताया बीमार, बोले- पुरुषों की फैंटेसी को देती हैं बढ़ावा