• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shreya Ghoshals new song Saraswati Vandana dedicated to Maa Saraswati released
Last Modified: शनिवार, 1 फ़रवरी 2025 (17:02 IST)

बसंत पंचमी से पहले मां सरस्वती को समर्पित श्रेया घोषाल का नया गीत सरस्वती वंदना रिलीज

बसंत पंचमी से पहले मां सरस्वती को समर्पित श्रेया घोषाल का नया गीत सरस्वती वंदना रिलीज - Shreya Ghoshals new song Saraswati Vandana dedicated to Maa Saraswati released
बसंत पंचमी की भक्तिमय माहौल के बीच मशहूर प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल ने अपने फैंस को एक खास संगीतमय तोहफा दिया है। उन्होंने मां सरस्वती को समर्पित एक दिव्य भजन 'सरस्वती वंदना' रिलीज किया है, जो विद्या, संगीत और कला की देवी की महिमा को खूबसूरती से दर्शाता है। 
 
श्रेया घोषाल यह भजन अब यूट्यूब पर उपलब्ध है और पूरे देश में लोगों के दिलों को छू रहा है, खासकर बंगाल में, जहां सरस्वती पूजा का खास महत्व होता है। सरस्वती वंदना को खुद श्रेया घोषाल ने कंपोज किया है, जिसमें म्यूजिक प्रोड्यूसर किंजल चटर्जी ने उनका साथ दिया है। 
 
अपनी सुरमयी आवाज़ और बेहतरीन गायकी के लिए मशहूर श्रेया ने इस भक्ति गीत को ऐसे गाया है कि सुनने वाला खुद ही एक आध्यात्मिक सफर पर निकल पड़ता है। ये सिर्फ एक प्रार्थना ही नहीं, बल्कि एक संगीतमय रचना भी है, जिसमें श्रेया की अद्भुत गायकी की झलक मिलती है और उनके सुरों की गहराई साफ नजर आती है।
 
श्रेया घोषाल, जिन्हें 'मेलोडी क्वीन ऑफ इंडिया' कहा जाता है, अपनी सुरीली आवाज और बेहतरीन गायकी से लोगों के दिलों में खास जगह बना चुकी हैं। उन्हें मौजूदा दौर में लता मंगेशकर की समकालीन विरासत को आगे बढ़ाने वाली गायिका भी माना जाता है। 
 
शास्त्रीय, फिल्मी और भक्ति संगीत को सहजता से गाने की श्रेया की कला ने उन्हें भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त फैनबेस दिया है। सरस्वती वंदना के जरिए श्रेया ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनकी आवाज़ सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक एहसास है, जो सीधे दिल को छू जाता है।
 
लाखों लोग सरस्वती पूजा की तैयारियों में जुटे हैं, और ऐसे में श्रेया घोषाल की सरस्वती वंदना इस शुभ अवसर के लिए एक बेहतरीन भेंट साबित हो रही है। इस गीत में हर सुर के साथ त्योहार की पवित्रता और मां सरस्वती के प्रति भक्ति की गूंज साफ महसूस होती है।