मंगलवार, 22 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. swara bhasker gets her x account back after being suspended and hacked
Last Modified: रविवार, 2 फ़रवरी 2025 (14:21 IST)

स्वरा भास्कर का एक्स अकाउंट हुआ बहाल, एक्ट्रेस ने जाहिर की खुशी

Swara Bhaskar
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर फिल्मों से ज्यादा अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। बीते दिनों स्वरा का एक्स अकाउंट सस्पेंड हो गया था। एक्ट्रेस का अकाउंट हैक भी हो गया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने काफी नाराजगी जताई थी। 
 
वहीं अब एक्स ने स्वरा भास्कर का अकाउंट बहाल कर दिया है। अभिनेत्री का अकाउंट उस समय हैक हो गया था जब उन्होंने उस फर्जी लिंक पर क्लिक कर दिया था जिसमें दावा किया गया था कि अभिनेत्री का पेज निलंबित कर दिया गया है।
 
स्वरा भास्कर ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी। इससे पहले स्वरा भास्कर ने कहा था कि गणतंत्र दिवस पर उनके द्वारा साझा किए गए दो पोस्ट को लेकर कथित कॉपीराइट उल्लंघन के कारण उनके एक्स अकाउंट को स्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।
 
उन्होंने लिखा था, दो ट्वीट की दो तस्वीरों को ‘कॉपीराइट उल्लंघन’ के रूप में चिह्नित किया गया है। इसके आधार पर मेरा ‘एक्स’ अकाउंट ‘लॉक’/निष्क्रिय कर दिया गया है। मैं इसे खोल नहीं पा रही और इसे स्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।
 
स्वरा भास्कर ने अगले दिन इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए बताया कि जिस ईमेल में निलंबन की बात की गई थी, वह फर्जी था।’ 
 
स्वरा ने कहा, जब मैंने उन लिंक पर क्लिक किया तो मेरा अकाउंट हैक हो गया... यह फर्जी ईमेल आईडी है... ‘एक्स’ से असली ईमेल मिला है। यह बहुत डरावनी बात है क्योंकि यह फर्जी लिंक मुझे ऐसी साइट पर ले गया जिसका ‘लोगो’ और बाकी सब कुछ बिल्कुल ‘एक्स’ की तरह लग रहा था और मैंने उस पर एक प्रपत्र भी भरा था जिसमें सरकारी आईडी मांगी गई थी।
 
उन्होंने ‘ईमेल’ के 'स्क्रीनशॉट' साझा करते हुए लिखा, फिर मुझे यह ईमेल मिला, जिसमें मुझे सचेत किया गया कि अकाउंट हैक कर लिया गया है। 
 
ये भी पढ़ें
संदीपा धर ने श्यामक डावर और टेरेंस लुईस से लिया है डांस का प्रशिक्षण, पहली ही फिल्म के लिए मिली थी खूब तारीफें