• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonu nigam suffers massive spasm pain in live performance video viral
Last Modified: सोमवार, 3 फ़रवरी 2025 (11:43 IST)

लाइव कॉन्सर्ट में सोनू निगम की पीठ में उठा भयानक दर्द, बोले- ऐसा लगा जैसे मेरी रीढ़ में सुई चुभो दी गई हो

लाइव कॉन्सर्ट में सोनू निगम की पीठ में उठा भयानक दर्द, बोले- ऐसा लगा जैसे मेरी रीढ़ में सुई चुभो दी गई हो - sonu nigam suffers massive spasm pain in live performance video viral
बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोनू निगम ने कई हिट गानों को अपनी आवाज दी है। सोनू निगम के लाइव कॉन्सर्ट में हजारों फैंस की भीड़ उमड़ती है। सोनू अपने बेबाक बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन इन दिनों उनके साथ कुछ ठीक नहीं चल रहा है। 
 
सोनू निगम ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने बताया कि पुणे में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उनकी पीठ में भयानक दर्द उठा। उन्हें ऐसा लगा कि रीढ़ की हड्डी में सूई जैसा चुभ रहा है। हालांकि दर्द के बावजूद उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस पूरी की। 
 
वीडियो में सोनू निगम बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर दर्द साफ दिख रहा है। वह कहते हैं, मेरे जीवन का सबसे कठिन दिन, लेकिन बहुत संतुष्टिदायक। मैं गा रहा था और हिल रहा थश, जिससे ऐंठन शुरूहो गई, लेकिन मैंने किसी तरह इसे संभाल लिया। 
 
सोनू निगम ने कहा, मैं कभी भी लोगों की अपेक्षा से कम नहीं करना चाहता या कम नहीं देना चाहता। मुझे खुशी है कि ये सब ठीक रहा। लेकिन बहुत भयानक दर्द था, बहुत भयानक, ऐसा लग रहा था जैसे मेरी रीढ़ में सुई चुभो दी गई हो और अगर वह जरा सी भी हिलती तो रीढ़ में घुस जाती। सरस्वती जी ने कल रात मेरा हाथ पकड़ा था।
 
ये भी पढ़ें
क्या महामंडलेश्वर बनने के लिए ममता कुलकर्णी ने दिए 10 करोड़ रुपए? पूर्व एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी