• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. indravadan purohit played jadoo role in film koi mil gaya
Last Modified: सोमवार, 3 फ़रवरी 2025 (14:17 IST)

कोई मिल गया में जादू के गेटअप में था यह एक्टर, इस वजह से मिला था रोल

कोई मिल गया में जादू के गेटअप में था यह एक्टर, इस वजह से मिला था रोल - indravadan purohit played jadoo role in film koi mil gaya
बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस साइंस फिक्शन फिल्म ने बॉलीवुड को पहली बार एलियन की दुनिया से मिलवाया था। इस फिल्म का किरदार जादू आज भी छाया रहता है। जादू पर मीम्स वायरल होते रहते हैं। 
 
लेकिन क्या आपका पता है 'कोई मिल गया' में एलियन जादू का किरदार किसने निभाया था। फिल्म में जादू की कॉस्ट्यूम के पीछे अभिनेता इंद्रवदन जे पुरोहित थे। इंद्रवदन की हाइट मात्र 3 फुट होने की वजह से उन्हें जादू के किरदार के लिए चुना गया था। 
 
photo credit : Social Media
फिल्म में जादू के रोल के लिए करीब 40 लोगों का टेस्ट हुआ था। फाइनली इंद्रवदन का सिलेक्शन हुआ। जादू का रोल निभाने के लिए उन्हें अपना वजन कम करना पड़ा था। 
 
रितिक रोशन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म के लिए जादू का कॉस्ट्यूम ऑस्ट्रेलिया से बनवाया गया था। जेम्स कॉलनर नाम के आर्टिस्ट ने इसे डिजाइन किया था। इस कॉस्ट्यूम को बनाने में एक साल का वक्त लगा था। इसमें कई स्पेशल फीचर्स थे। कॉस्ट्यूम की आंखें इंसान और जानवर दोनों से प्रभावित होकर बनाई गई थीं।
 
इंद्रवदन फिल्मों के अलावा टीवी सीरियलों में भी काम किया। उन्होंने अपने 50 साल एंटरनेटमेंट इंडस्ट्री को दिए। इंद्रवदन ने फेमस टीवी शो 'बालवीर' में डूबा डूबा 2 का रोल निभाया था। इसके अलावा वह बालवीर, जबान संभाल और तारक मेहता का उल्टा चश्मा जैसे शोज में भी नजर आए। 
ये भी पढ़ें
माथे पर त्रिपुंड, गले में रुद्राक्ष की माला, फिल्म कन्नप्पा से प्रभास का फर्स्ट लुक आया सामने