• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. happy birthday this reason abhishek bachchan apologize to aishwarya rai every night
Last Updated : बुधवार, 5 फ़रवरी 2025 (11:49 IST)

हर रात ऐश्वर्या राय से क्यों माफी मांगते हैं अभिषेक बच्चन?

हर रात ऐश्वर्या राय से क्यों माफी मांगते हैं अभिषेक बच्चन? - happy birthday this reason abhishek bachchan apologize to aishwarya rai every night
abhishek bachchan birthday: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन 5 फरवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। स्टारकिड होने के बावजूद अभिषेक के लिए फिल्मों में राहें आसान नहीं रहीं। उन्हें अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा। फिल्मी करियर के साथ-साथ अभिषेक की लव लाइफ की काफी चर्चा में रही है।
 
अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय से शादी रचाई है। ऐश्वर्या और अभिषेक इंडस्ट्री के परफेक्ट कपल्स में से एक हैं। दोनों की केमिस्ट्री हर किसी को पसंद आती है। अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या को ‍फिल्म गुरु की रिलीज से पहले न्यूयॉर्क में होटल रूम की बालकनी में घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था।
 
अभिषेक और ऐश्वर्या ने साल 2007 में शादी रचाई थी। दोनों के बीच आजतक कोई सीरियस झगड़ा नहीं हुआ है। हालांकि कुछ नोंक झोंक की खबरें कई बार आ चुकी है। एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक और ऐश्वर्या ने अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के बारे में कई दिलचस्प बातें बताई थी।
 
अभिषेक और ऐश्वर्या ने स्वीकार किया था कि आम जोड़ों की तरह उनके बीच भी कई बार बहस हो जाती थीं। ऐश्वर्या ने बताया था कि उनकी अभिषेक से किसी न किसी बात को लेकर काफी लड़ाई होती थीं। ये लड़ाईयां नहीं बल्कि एक तरह की असहमति थी। अगर ये लड़ाईयां नहीं होती तो उनकी शादीशुदा जिंदगी काफी बोरिंग हो जाती।
 
इस बातचीत में अभिषेक ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को सही चलाने का एक मजेदार राज भी खोला था। उन्होंने बताया था कि हमने मिलकर तय किया था कि लड़ाई करके नहीं सोएंगे। इसलिए वह हर रात सोने से पहले दिन की हर गलती के लिए ऐश्वर्या से माफी मांग लेते हैं। 
 
अभिषेक ने यह भी कहा था कि 'महिलाएं वैसे भी अपनी गलती नहीं मानती हैं इसलिए ज्यादातर उन्हें ही माफी मांगनी पड़ती है। बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक ने 20 अप्रैल 2007 में मुंबई में शादी की थी। अभिषेक-ऐश्वर्या बॉलीवुड के ऐसे कपल हैं जो आज भी चर्चा में रहते हैं। अभिषेक-ऐश्वर्या ने साथ में बहुत सी फिल्मों में काम किया है। 
ये भी पढ़ें
सैफ अली खान की रेस 4 में हुई मानुषी छिल्लर की एंट्री!