• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Junaid Khan Khushi Kapoor starrer Loveyapa Advance booking started
Last Modified: बुधवार, 5 फ़रवरी 2025 (14:10 IST)

जुनैद खान-खुशी कपूर की फिल्म लवयापा की एडवांस बुकिंग हुई शुरू, इस दिन सिनेमाघरों में करेगी धमाका

जुनैद खान-खुशी कपूर की फिल्म लवयापा की एडवांस बुकिंग हुई शुरू, इस दिन सिनेमाघरों में करेगी धमाका - Junaid Khan Khushi Kapoor starrer Loveyapa Advance booking started
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर फिल्म 'लवयापा' से थिएट्रिकल डेब्यू करने जा रही हैं। हाल ही में रिलीज हुए इस फिल्म के ट्रेलर को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट अपने पीक पर है।
 
जबरदस्त ट्रेलर और सुपरहिट गानों ने पहले ही लोगों का दिल जीत लिया है, जिससे फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। अब जब सबको बेसब्री से फिल्म का इंतजार है, तो इंतजार करने की जरूरत नहीं, क्योंकि लवयापा की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।
 
जुनैद खान, खुशी कपूर और लवयापा की पूरी टीम फिलहाल फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई है और पूरे देश में धूम मचा रही है। फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है, और अब ऑडियंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ गई है, एडवांस बुकिंग ऑफिशियली ओपन हो चुकी है। बस कुछ ही दिनों में ये मोस्ट अवेटेड रोमांटिक कॉमेडी बड़े पर्दे पर आने वाली है, तो अगर अभी तक टिकट बुक नहीं की, तो जल्दी से अपनी सीट पक्की कर लीजिए।
 
लवयापा मॉडर्न रोमांस की दुनिया में बसाई गई एक दिल छू लेने वाली कहानी है, जो दमदार परफॉर्मेंस, जबरदस्त म्यूजिक और शानदार विजुअल्स से सजी हुई है। प्यार के हर रंग को सेलिब्रेट करती ये फिल्म हर उम्र के दर्शकों के दिलों को छूने वाली है। यह फिल्म 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।