गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Toilet Ek Prem Katha, Akshay Kumar, Box Office, Rowdy Rathore
Written By

टॉयलेट एक प्रेम कथा... क्या अक्षय कुमार की सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म बनेगी?

टॉयलेट एक प्रेम कथा
अक्षय कुमार के करियर की सर्वाधिक कलेक्शन करेन वाली फिल्म 'राउडी राठौर' है। इस फिल्म ने 133 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसके बाद अक्षय की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं, लेकिन कोई भी फिल्म राउडी राठौर से आगे नहीं निकल पाई। 
 
इन दिनों खिलाड़ी कुमार की फिल्म 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' धूम मचाए हुए है। जिस तरह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कर रही है, लग रहा है कि यह 'राउडी राठौर' से आगे निकल जाएगी। 
 
पहले सप्ताह में टॉयलेट एक प्रेम कथा ने 96.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे वीकेंड पर भी यह फिल्म नई फिल्मों पर भारी पड़ी और 19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दस दिनों में यह फिल्म 115.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 
 
राउडी राठौर से आगे निकलने के लिए फिल्म को लगभग 18 करोड़ रुपये का कलेक्शन और करना है जो बहुत मुश्किल काम नहीं है। अगर ऐसा होता है तो टॉयलेट अक्षय की सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म बन जाएगी। 
ये भी पढ़ें
101 सेकंड्स में देखिए बादशाहो की कहानी